Advertisement

तेल पर कई राज्यों ने घटाया वैट, जानें किस राज्य में सस्ता और कहां महंगा मिल रहा है पेट्रोल-डीजल

तेल कंपनियों द्वारा आज यानी सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।...
तेल पर कई राज्यों ने घटाया वैट, जानें किस राज्य में सस्ता और कहां महंगा मिल रहा है पेट्रोल-डीजल

तेल कंपनियों द्वारा आज यानी सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर आज लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थित बनी हुई है, जिससे आम आदमी को बढ़ती महंगाई से राहत मिली है। दरअसल दिवाली के अवसर पर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइड ड्यूटी में कटौती के बाद अब राज्य स्तर पर तेल पर लगने वाले वैट को कम किया जा रहा है, जिसकी वजह से ईंधन की कीमतों में राहत मिल रही है।

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का मूल्य 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये व डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये व डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये लीटर पर टिका हुआ है।

पूरे भारत में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में चल रहा है। यहां पेट्रोल 116.00 रुपये और डीजल 100.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं अंडमान द्वीप में पेट्रोल-डीजल के सबसे कम दाम हैं। यहां पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 87.10 रुपये और डीजल 80.96 रुपये प्रति लीटर हैं।

इन राज्यों ने घटाया वैट

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी घटने के बाद स्थानीय वैट कम करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रेदश एवं लद्दाख शामिल हैं। वहीं महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे गैर-भाजपा शासित राज्यों में वीएटी में अभी तक किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad