Advertisement

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 53 वें संस्करण की हुई शुरुआत

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 53वें संस्करण की शुरुआत रविवार 20 नवंबर को रंगारंग कार्यक्रम के...
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 53 वें संस्करण की हुई शुरुआत

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 53वें संस्करण की शुरुआत रविवार 20 नवंबर को रंगारंग कार्यक्रम के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम गोवा में हो गई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा के गवर्नर पीएस श्रीधरन पिल्लई और सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्र मौजूद रहे। आईएफएफआई 28 नवंबर तक चलेगा। 

 

 

उद्घाटन समारोह के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में अल्मा और ऑस्कर फिल्म दिखाई गई। वसुदेव कुटुम्बकम की भावना को प्रसारित करने का मंच बनकर उभरा है आईएफएफआई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आईएफएफआई का मंच युवा सिनेमा प्रेमियों को आकर्षित कर रहा है। यहां उन्हें अवसर मिल रहे हैं। यहां विश्व स्तरीय सिनेमा का अनुभव मिल रहा है। अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि जी20 की अध्यक्षता इस बार भारत को दी गई है। 

 

 

नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और एंटरटेनमेंट सोसायटी गोवा द्वारा आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सौजन्य से होता है और इसका मुख्य उद्देश्य फिल्मों का संवर्धन करना होता है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सभी सिनेमा प्रेमियों का गोवा में स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के योगदान को याद किया और कहा कि आईएफएफआई के मौजूदा स्वरूप में सबसे बड़ा योगदान स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर का रहा है। 

 

 

सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्र ने कहा कि आईएफएफआई एक ऐसा मंच है, जहां भारतीय फिल्म जगत अपनी प्रतिभा को विश्व पटल पर पेश कर सकता है। 

 

स्पेनिश फिल्मकार कार्लोस सौरा को सत्यजीत राय लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।उद्घाटन समारोह में वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, मृनाल ठाकुर ने प्रस्तुति दी। इसके साथ ही अजय देवगन, मनोज बाजपेई, वरुण धवन, सुनील शेट्टी, परेश रावल, कार्तिक आर्यन इस अवसर पर मौजूद रहे। सिनेमा में योगदान के लिए मनोज तिवारी, चिरंजीवी, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, विजेंद्र प्रसाद को सम्मानित किया गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement