Advertisement

नहीं रहीं फिल्म और टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी

फिल्म और टेलिविजन जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है। टीवी एक्टर डॉ. हाथी के बाद अब मशहूर एक्ट्रेस रीता...
नहीं रहीं फिल्म और टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी

फिल्म और टेलिविजन जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है। टीवी एक्टर डॉ. हाथी के बाद अब मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं। 'निमकी मुखिया' में अपने दादी के रोल से घर-घर में फेमस रीता भादुड़ी ने आज यानी 17 जुलाई को अंतिम सांसें लीं। वह 62 साल की थीं।

‘हीरो नंबर 1’ और ‘बेटा’ जैसी फिल्मों में अपने किरदारों से उन्होंने बॉलीवुड में एक अलग पहचान हासिल की थी। भादुड़ी पिछले दो सप्ताह से जुहू के सुजय अस्पताल में भर्ती थी। देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 

अदाकारा की भतीजी मिनी भादुड़ी ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘उन्हें किडनी की बीमारी थी और उनके कई अंग कमजोर हो गए थे। दिल का दौरा पड़ने से देर रात एक बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हो गया।’ 

एक्टर शिशिर शर्मा ने अपने फेसबुक पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, 'हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई की दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, क्रिमेशन ग्राउंड, पारसी वाडा रोड मुंबई में किया जाएगा। हमें काफी दुख है कि हमने एक शानदार इंसान को हमारे बीच से खो दिया... हम सबके लिए वह मां की तरह थीं, हम आपको मिस करेंगे मां।'

पिछले दिनों रीता ने अपने काम के बारे में कहा था, 'बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों के डर से क्या काम छोड़ दें।' 'मुझे काम करना और व्यस्त रहना पसंद है । मुझे हर समय अपनी खराब हालत के बारे में सोचना पसंद नहीं, इसलिए मैं खुद को व्यस्त रखती हूं । मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे इतनी सपोर्टिव और समझने वाली कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला है ।'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों से वह हॉस्पिटलाइज थीं। रीता

गौरतलब है कि हालिया शो 'निमकी मुखिया' के अलावा 'अमानत', 'कुमकुम', 'छोटी बहू', 'हसरतें' जैसे कई कार्यक्रम  में अहम भूमिका में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा 'जूली', 'अनुरोध', 'फूलन देवी', 'घर हो तो ऐसा', 'बेटा', 'लव', 'रंग', "दलाल', 'तमन्ना' और 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad