Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रद्द की उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली मुलाकात...
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रद्द की उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली मुलाकात रद्द कर दी है। ट्रंप ने गुरुवार को उन को पत्र लिख कर अपने फैसले की जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच 12 जून को सिंगापुर शिखर वार्ता होने वाली थी।

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, पत्र में ट्रंप ने कहा कि मैं आपके साथ होने वाली बैठक के लिए काफी समय से उत्सुक था। लेकिन दुर्भाग्यवश हाल ही में आपने अपने बयानों में जिस गुस्से और खुली शत्रुता को दर्शाया उसे देखकर मुझे लगता है कि इस समय इस बहुप्रतीक्षित बैठक में हिस्सा लेना अनुपयुक्त है।

इससे पहले उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अपने पंगगी-रि नामक परमाणु परीक्षण स्थल को पूरी तरह धवस्त कर दिया। उत्तर कोरिया ने बुधवार को ही परमाणु स्थलों का विनाश देखने के लिए विदेशी पत्रकारों को आमंत्रित किया था। 

यह परीक्षण स्थल उत्तर कोरिया के छह स्थलों में सबसे शक्तिशाली है। जहां उत्तर कोरियाई दावे के मुताबिक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad