कोरोना वायरस के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन से परेशान किसानों पर मौसम की मार भी पड़ रही है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पिछले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है जबकि उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी खराब मौसम बना रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी विभाग के कारण पंजाब के पटियाला, नाभा, मोहाली और चंडीगढ़ के साथ ही हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर, पंचकुला, कुरक्षेत्र, पीहोवा और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुज्जफरनगर और बिजनौर में बारिश होने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना के कई जिलों में भी इस दौरान बारिश और राजस्थान के कई जिलों में तेज आंधी चलने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश
आईएमडी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही राज्य के बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, चंदौसी, बदायूं और फर्रुखाबाद में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा के साथ ही कई तेज तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई। रविवार को राजस्थान के सीकर, जयपुर और भरतपुर में कई जगहों पर तेज बारशि के साथ ही कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। बिहार के पटना और सारण में बेमौसम बारिश दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश के भी कई जिलों में हुई बेमौसम बारिश से गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग का कार्य बाधित हुआ।
कांग्रेस ने हरियाणा में गेहूं के खरीद नियमों में छूट देने की मांग की
पिछले 24 घंटों के दौरान हरियाणा के घरौंडा, असंध, नीलोखेड़ी, कैथल, गुहला चीका, पुंडरी, पिहोवा, यमुनानगर, रोहतक और राज्य के कई अन्य शहरों में बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्य सरकार से गेहूं की खरीद के लिए नमी की मात्रा में छूट को 12 से 18 फीसदी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके डिप्टी दुष्यंत चौटाला को आगे आना चाहिए और हरियाणा के किसानों को आश्वस्त करना चाहिए कि वे बारिश से भीगे गए गेहूं के एक-एक दाना की खरीद राज्य सरकार करेगी।