मार्च समाप्त होने को है, तथा कई राज्यों में रबी फसलों की कटाई चल रही है तो कई में फसल पककर तैयार है। ऐसे समय में बेमौसम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि से गेहूं के साथ ही अन्य रबी फसलों को नुकसान हुआ हो रहा है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान में रबी फसलों गेहूं, जौ, चना और सरसों की कटाई जोरों पर है, जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में जहां सरसों ओर जौ की फसल की कटाई चल रह है, वहीं गेहूं की फसल पकने को तैयार है। ऐसे समय में बेमौसम बारिश, और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो रहा है। उत्तर भारत के राज्यों में मार्च में ही अभी तक चार-पांच बार बारिश हो चुकी है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पिछले 24 घंटों से उत्तर भारत के साथ ही मध्य भारत के कई राज्यों में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी के चलते एक बार फिर से पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के मौसम का मिजाज बदल गया है। हरियाणा, पंजाब के साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। बारिश से रबी की फसलों गेहूं, जौ और सरसों के साथ ही सब्जियों की फसलों को नुकसान की आशंका है। मौसम विभाग ने पांच दिनों का बुलेटिन जारी करते हुए जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों पर गरज और तेज़ हवा (30- 40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा और विदर्भ में भी चेतावनी जारी की गई है, यहां ओलावृष्टि होने का भी अनुमान लगाया गया है।
अगले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है जबकि उत्तराखंड में भी कई जगहों पर हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र के विदर्भ में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है जबकि मराठवाड़ा में बारिश के साथ ही तेज हवा चलेगी। अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश के तेज हवा चलेगी। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में भी बारिश होने का अनुमान है।
29 मार्च को महाराष्ट्र के मराठवाड़ और विदर्भ में बारिश के ओलावृष्टि की संभावना
आईएमडी के अनुसार 29 मार्च को महाराष्ट्र के मराठवाड़ और विदर्भ में तेज बारिश के साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि एवं तेज हवा चलेगी जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा तेलंगाना के कई क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, गुना, ग्वालियर, उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, खंडवा, धार, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, राजगढ़, देवास, शिवपुरी, मुरैना, भिंड और श्योपुर में बारिश के साथ ओले गिरे हैं जिससे इन क्षेत्रों में फसलों को नुकसान हुआ है।