Home एग्रीकल्चर मौसम उत्तर के कई राज्यों में अगले 24 घंटों में बारिश का अनुमान, पहाड़ों में जारी रहेगी बर्फबारी
उत्तर के कई राज्यों में अगले 24 घंटों में बारिश का अनुमान, पहाड़ों में जारी रहेगी बर्फबारी
उत्तर के कई राज्यों में अगले 24 घंटों में बारिश का अनुमान, पहाड़ों में जारी रहेगी बर्फबारी

उत्तर के कई राज्यों में अगले 24 घंटों में बारिश का अनुमान, पहाड़ों में जारी रहेगी बर्फबारी

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है जबकि उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में बारिश की संभावना है। प्रतिकूल मौसम से उत्तर भारत के राज्यों में रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, खराब मौसम से आगे नुकसान और बढ़ेगा।

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में मौसम के तेवर तीखे बने हुए हैं। उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश से जनजीवन प्रभावित है। जम्मू-कश्मीर में दो दिन से बर्फबारी, ओलावृष्टि व बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों के दौरान पहाड़ी राज्यों में 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है जबकि देहरादून, उधमसिंहनगर, हरिद्वार और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

21 से 23 मार्च के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदलेगा

उत्तर प्रदेश के कई भागों में होली की शाम से हल्की बारिश जारी है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है। मध्य प्रदेश के सागर, सतना, पन्ना, रीवा, छतरपुर, खजुराहो, जबलपुर, कटनी, शहडोल, उमरिया और आसपास के जिलों में पिछले 24 घंटों में बारिश दर्ज की गई तथा इन भागों में 14 मार्च को भी बारिश जारी रहेगी हालांकि बारिश की तीव्रता में कमी आ जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर बाद दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलेगा और हल्की बारिश होगी। ऐसा मौसम शनिवार को भी रहेगा। इसी के साथ 21 से 23 मार्च के दौरान भी पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदलेगा।

पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ते हुए जम्मू कश्मीर पर पहुंच गया

पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ते हुए जम्मू कश्मीर पर पहुंच गया है। इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती सिस्टम मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब व हरियाणा पर है। इस सिस्टम से उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक एक ट्रफ बना हुआ है। साथ ही विदर्भ से तमिलनाडु तक एक ट्रफ सक्रिय है। एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बंगाल की खाड़ी पर हवाओं में बना हुआ है।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। जबकि महाराष्ट्र में पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ क्षेत्र में छिटपुट वर्षा की संभावना है। केरल में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों यानि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में काफी व्यापक बारिश और हिमपात हुआ। पंजाब के भी कुछ हिस्सों में गरज के साथ अच्छी वर्षा दर्ज की गई। जबकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों में छिटपुट बारिश हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है। जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। बिहार में भी कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।