Home एग्रीकल्चर मौसम उत्तर भारत के राज्यों में अगले 48 घंटों के दौरान आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान
उत्तर भारत के राज्यों में अगले 48 घंटों के दौरान आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान
उत्तर भारत के राज्यों में अगले 48 घंटों के दौरान आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान

उत्तर भारत के राज्यों में अगले 48 घंटों के दौरान आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पश्चिमी विभाग से अगले 48 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि का अनुमान है। इस दौरान तमिलनाडु व केरल में कुछेक जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश के साथ ही तेज आंधी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने का अनुमान है। 14 मई को उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ही तेज हवा के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से उत्तर प्रदेश में आम की फसल को भारी नुकसान हो चुका है, तथा आगे भी मौसम खराब ही रहने की आशंका है, जिससे आम किसानों की मुश्किल और बढ़ेगी।

उत्तर भारत में बन रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम की जानकारी देने वाली निजी कंपनी स्काईमेट के अनुसार उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। यह सिस्टम उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर पहुँच गया है। उत्तरी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी बिहार से दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ बना हुआ है। विदर्भ से लेकर तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक होते हुए आंतरिक तमिलनाडु तक विपरीत हवाएँ आपस में टकरा रही हैं। दक्षिणी अंडमान सागर पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पहले की तरह बना हुआ है।

अगले 24 घंटों के उत्तर के साथ दक्षिण के कई राज्यों में बारिश का अनुमान

अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी और तटीय तमिलनाडु व केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी भारत का मौसम विशेषकर बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।

अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, केरल तथा दक्षिणी तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हुई

पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, केरल तथा दक्षिणी तमिलनाडु में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। मध्य प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी राजस्थान तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी तूफान और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। रायलसीमा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हुई।