Advertisement

यूपी चुनाव: गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, सीएम योगी को देंगे टक्कर

आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव...
यूपी चुनाव: गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, सीएम योगी को देंगे टक्कर

आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी की तरफ से आज ये ऐलान किया गया है। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बात नहीं बनने पर चंद्रशेखर आजाद ने यूपी चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है।

बता दें कि गोरखपुर शहर से इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं। दरअसल, योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही चंद्रशेखर गोरखपुर से लड़ने की बात कर रहे थे।

 

सोशल मीडिया पर पार्टी ने एक बयान में कहा, 'बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय' के लिए बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और कांशीराम साहब की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने गोरखपुर सदर (322) सीट से चंद्रशेखर आजाद को उम्मीदवार घोषित किया।

सपा के साथ सीटों पर बात नहीं बनने पर ऐसी चर्चा थी कि गठबंधन के लिए चंद्रशेखर की कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है लेकिन अब साफ हो गया है कि भीम आर्मी अकेले चुनाव में उतरने की तैयारी में है। आजाद ने सीट बंटवारे को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी लेकिन सीट बंटवारे पर अखिलेश दलित नेता को मना नहीं पाए। इस मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि अखिलेश को दलित वोट चाहिए लेकिन उन्हें दलित नेता नहीं चाहिए। 

 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इस बार 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी। यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad