डेढ़ दशक की यात्रा में आउटलुक ने जमीनी रिपोर्टिंग और गहन विश्लेषण के जरिए पाठकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। हाशिये पर रह जाने मुद्दों और सवालों को प्राथमिकता दी है।

इस आयोजन का मकसद किसानों की आमदनी बढ़ाने में मददगार नवाचार, नई तकनीक और खेती के तौर-तरीकों को समझना है और उन्हें पहचान दिलाना हैं। आउटलुक एग्रीकल्चर इनोवेशन अवार्ड्स के लिए आप किसी भी प्रगतिशील किसान, कृषक समूह, सहकारिता संस्था या निजी क्षेत्र की पहल को पंजीकृत कर सकते हैं या फिर उन्हें पंजीकरण के लिए प्रेरित कर सकते हैं। प्रगतिशील किसानों और नवाचारों को पहचानने की हमारी यह कोशिश आपकी भागीदारी से ही कामयाब हो सकेगी। नवाचार ऐसा होना चाहिए जो किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है। जिसे दूसरे किसान भी अपनाकर लाभान्वित हो सकें।

  स्थान: एपी शिंदे हॉल, नेशनल एग्रीकल्चर साइंस सेंटर(एनएएससी) कॉम्लेक्स, आईसीएआर, देवप्रकाश शास्त्री मार्ग, नई दिल्ली-110012

आवेदन पत्र
नवाचार के बारे में विस्तृत जानकारी: Image / Doc Only नवाचार मूल्यांकन: Image / Doc Only Proceed to Next