Home एग्रीकल्चर एग्री ट्रेड टमाटर की कीमतें 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंची, आजादपुर मंडी में आवक घटी
टमाटर की कीमतें 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंची, आजादपुर मंडी में आवक घटी
टमाटर की कीमतें 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंची, आजादपुर मंडी में आवक घटी

टमाटर की कीमतें 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंची, आजादपुर मंडी में आवक घटी

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के समय में टमाटर की मांग कम होने के कारण बहुत से किसानों ने खेतों की जुताई कर दी थी, जिसका असर अब इसकी आवक पर पड़ा है। आजादपुर मंडी में टमाटर की आवक कम होने से पिछले 15 दिनों में थोक कीमतें दोगुनी हो गई है जबकि खुदरा में टमाटर के दाम बढ़कर 55 से 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।

बहारी दिल्ली के कुतुबगढ़ के सब्जी विक्रेता मोेहन ने बताया कि टमाटर की कीमतों में तेजी बनी हुई है, उन्होंने बताया मंडी में टमाटर के एक कैरेट का भाव बढ़कर 700 से 800 रुपये (एक कैरेट-25 किलो) हो गया है जबकि जून के मध्य तक इसका भाव 300 से 350 रुपये प्रति कैरेट था। उन्होंने बताया कि खुदरा में टमाटर के भाव बढ़कर 55 से 60 रुपये किलो हो गए हैं।

पिछले पंद्रह दिनों में ही दाम हो गए दोगुने

उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में पहली जुलाई को टमाटर के खुदरा भाव 49 रुपये, आगरा में 50 रुपये, भोपाल में 50 रुपये, रायपुर में 70 रुपये, सागर में 60 रुपये और मुंबई में 51 रुपये प्रति किलो हो गए जबकि 15 जून को दिल्ली में टमाटर का भाव 25 रुपये, आगरा में 15 रुपये और भोपाल में 20 रुपये प्रति किलो था।

लॉकडाउन के समय भाव नहीं मिलने के कारण किसानों ने खेतों की कर दी थी जुताई

आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी के कारोबारी बलबीर सिंह भल्ला ने आउटलुक को बताया कि मंडी में टमाटर की आवक घटकर 15 से 20 मोटरों की ही रह गई है, जबकि पहले की तुलना में मांग में सुधार आया है। इसीलिए इसकी थोक कीमतों में पिछले पंद्रह दिनों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय में किसान टमाटर बेच नहीं पा रहे थे, जिस कारण पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के अधिकांश किसानों ने टमाटर के खेतों की जुताई कर दी थी, जिस कारण आवक में भारी कमी आई है। उन्होंने बताया कि इस समय केवल हिमाचल प्रदेश से टमाटर की आवक हो रही है।

आलू एवं प्याज की बिक्री सामान्य के मुकाबले 50 फीसदी

पोटेटो एंड अनियन मर्चेंट एसोसिएशन (पोमा) के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन तो खुल गया है लेकिन ग्राहक नहीं आ रहे हैं, जिस कारण आलू एवं प्याज की बिक्री सामान्य के मुकाबले केवल 50 फीसदी हो रही है। उन्होंने बताया कि मंडी में बुधवार को 45 से 50 ट्रक प्याज की आवक हुई, जिनमें से बिक्री केवल 20 से 25 ट्रकों की ही हो पाई। मंडी में प्याज थोक भाव 7,00 से 1,200 रुपये प्रति क्विंटल है। इसी तरह से आलू की आवक बुधवार को मंडी में 40 से 45 ट्रकों की हुई तथा इनमें से केवल 20 से 22 ट्रक ही बिक सके। उन्होंने बताया कि मंडी में आलू के भाव 1,500 से 2,200 रुपये प्रति क्विंटल रहे।