देशभर में चल लॉकडाउन से रबी फसलों की कटाई और खरीद को लेकर कोई समस्या नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने इसकी छूट पहले ही दे दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पूरे देश में दलहन और तिलहनी फसलों की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है और गेहूं की कटाई चल रही है और कटाई को लेकर कोई खास समस्या नहीं है।
उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से ज्यादातर राज्यों गेहूं की खरीद भी शुरू हो जाएगी। कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च की रात को 21 दिनों का देषव्यापी लॉकडाउन का एलान कर दिया, जिससे फसल की कटाई के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य को जाने वाले मजदूरों का आवागमन अवरुद्ध हो गया।
फसल कटाई और कृषि उत्पाद की खरीद में दे रखी है छूट
तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फसल कटाई और कृषि उत्पाद की खरीद की छूट दे दी रखी थी। फसल की कटाई के लिए किसानों और खेतिहर मजदूरों को मशीन के इस्तेमाल की अनुमति भी दी गई है। उन्होंने कहा कि मजदूर के अभाव की समस्या तो है मगर इससे गेहूं या दूसरी रबी फसलों की कटाई प्रभावित होने की बात खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि मेकेनाइजेशन यानी कृषि यंत्रों के उपयोग से इस समस्या का निदान हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर मजदूरों की बहुत समस्या होती तो इतने बड़े पैमाने पर कटाई नहीं हो पाती। स्थानीय मजदूरों के साथ-साथ पहले ही बाहर से आ चुके मजदूरों ने भी कटाई में योगदान दिया। यह बात सही है किटाई में मजदूरों की जितनी जरूरत होती है, उतने नहीं थे, लेकिन मेकेनाइजेशन की मदद से कटाई हो पाई है।
कई राज्यों में गेहूं की खरीद 15 अप्रैल से शुरू होगी
रबी फसलों की खरीद को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि खरीद में कोई विलंब नहीं है। नैफेड और एफसीआई फसल की खरीद के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्र का राज्यों के साथ संपर्क बना हुआ है और राज्य अपनी स्थिति को देखते हुए खरीद की योजना बना रहे है। कुछ राज्य 15 अप्रैल से दलहन और तिलहन की खरीद शुरू कर रहे हैं। इसके बाद गेहूं की खरीद शुरू करेंगे। नैफेड प्रमुख रबी दलहन और तिलहन की फसलों की किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीदता है। वहीं, भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई राज्यों की एजेंसियों के साथ मिलकर किसानों से एमएसपी पर गेहूं की खरीद करता है। उन्होंने कहा कि खरीद के समय सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी का ध्यान रखने की सलाह दी गई है। तोमर ने बताया कि देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों मध्यप्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में 15 अप्रैल से खरीद शुरू हो रही है।
लॉकडाउन के बाद पहली बार एक साथ जुटे
कृषि मंत्रालय में सोमवार को संयुक्त सचिव से लेकर तमाम वरिष्ठ अधिकारी लॉकडाउन के बाद पहली बार एक साथ जुटे थे और कृषि मंत्री ने उनके साथ बैठकें कीं। इस दौरान किन महत्वपूर्ण मसलों पर फैसले लिए गए, इस संबंध में पूछे जाने पर तोमर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने कृषि से संबंधित कई फैसले लिए जिनके कार्यान्वयन को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
एजेंसी इनपुट