Home एग्रीकल्चर एग्री ट्रेड बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा से रबी फसलों को नुकसान, खराब मौसम अभी रहेगा जारी
बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा से रबी फसलों को नुकसान, खराब मौसम अभी रहेगा जारी
बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा से रबी फसलों को नुकसान, खराब मौसम अभी रहेगा जारी

बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा से रबी फसलों को नुकसान, खराब मौसम अभी रहेगा जारी

देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि से रबी फसलों गेहूं, जौ और सरसों के साथ ही सब्जियों की फसलों को नुकसान हुआ है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही राजस्थान के कई जिलों में गुरूवार शाम से बारिश और तेज हवा चल रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में उत्तर भारत के कई राज्यों में खराब मौसम जारी रहेगा, इसलिए किसानों की मुश्किल अब कम नहीं हुई है।

हरियाणा के सोनीपत जिले कुमासपुर गांव के किसान सुरेश आंतिल ने बताया कि पांच मार्च की शाम से तेज बारिश और आंधी चलने से गेहूं की फसल खेत में गिर गई है, जिसका असर क्वालिटी के साथ ही उत्पादकता पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल में दाने पड़ गए थे, जिस कारण गिर चुकी फसल उठ भी नहीं पायेगी। हरियाणा सरकार के एक अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद पहले ही 'गिरदावरी' का आदेश दे दिया है तथा राज्य में हाल ही में हुई बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को हुए ताजा नुकसान को भी कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फसलों के नुकसान की रिपोर्ट हिसार, भिवानी, कैथल, करनाल और अन्य जिलों से प्राप्त हो चुकी है।

पंजाब के किसानों की मांग जल्द कराई जाए गिरदावरी

पंजाब के करार के किसान सरबजीत सिंह ने बताया कि अप्रैल के मध्य में गेहूं की कटाई होनी थी, लेकिन बारिश और तेज हवा के कारण पूरी फसल खेत में बिछ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिनों में और बारिश होने की संभावना है, जिससे नुकसान और बढ़ेगा। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के किसान गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार को तुरंत एक 'गिरदावरी' (नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व सर्वेक्षण) करवाकर किसानों को उनकी फसल के नुकसान का मुआवजा देने का आदेश देना चाहिए। चालू रबी में पंजाब की मंडियों में 180 लाख टन गेहूं आने का अनुमान है, जिसमें से 130 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद होने की संभावना है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दिए गिरदावरी के आदेश

राजस्थान के जयपुर, दौसा, श्रीगंगानगर व झुंझुनू सहित राज्य के कई जिलों में पिछले 48 घंटों के दौरान बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी चिंतनीय है। इस संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ है। बैठक कर अभी मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि आज एवं कुछ दिनों पूर्व हुई ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में फसल खराबे की गिरदावरी जल्द से जल्द हो। राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट ने भी ट्वीट कर कहा कि राज्य में हुई बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि के कारण कई क्षेत्रों में फसलों के भारी नुकसान की खबर चिंताजनक है। इस समय किसान भाइयों की पीड़ा को मैं समझ सकता हूँ। इस मुश्किल दौर में राज्य सरकार पूर्ण रूप से किसान भाइयों के साथ खड़ी है तथा सरकार की तरफ से उनकी हर संभव आर्थिक मदद की जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार देगी प्रभावित किसानों को राहत

उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। बारिश के दौरान ओलावृष्टि भी हुई, जिस कारण किसानों की फसल चौपट हो गई। बारिश के साथ ओले पड़ने से आलू, गेहूं, सरसों, मटर, चना की फसल चौपट हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि प्यारे प्रदेशवासियों, प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई है, प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं। किसान भाई बहन आश्वस्त रहें, खेत में खड़ी फसलों को हुए नुकसान के अविलंब आंकलन के लिए जिलाधिकारियों को आदेश दे दिया गया है।

गुजरात के कई जिलों में भी हुई बेमौसम बारिश

गुजरात के कई जिलों में भी गुरुवार शाम बेमौसम बारिश हुई। राज्य के अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, आणंद, पोरबंदर, द्वारका में बारिश हुई जिससे फसलों को नुकसान की आशंका है। माना जाता है कि मौसम में अचानक बदलाव इस क्षेत्र में बने कम दबाव के कारण हुआ है। मौसम विभाग ने भी कुछ दिनों तक मध्यम से हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी। शुक्रवार को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में ओलावृष्टि होने का अनुमान

मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में लद्दाख पर पहुंच गया है। इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर है। अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में अच्छी बारिश और हिमपात जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में ओलावृष्टि के साथ अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बौछारें गिरने के आसार हैं। ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में भी छिटपुट बारिश की संभावना है। केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह तथा लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हुई

पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी हुई। उत्तराखंड और लद्दाख में भी कुछ स्थानों पर वर्षा और हिमपात दर्ज किया गया है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ-साथ बारिश तेज वर्षा हुई है। ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी मध्यम बारिश और बादलों की गर्जना के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियाँ देखने को मिलीं। छत्तीसगढ़ और बिहार में भी कुछ स्थानों पर वर्षा हुई। केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। गुजरात, महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र और दक्षिण-पूर्वी तथा उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई।