दिल्ली की आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में प्याज, आलू और टमाटर की आवक मांग के मुकाबले ज्यादा हो रही है। पड़ौसी राज्यों की छोटी मंडियों से अभी भी मांग सामान्य से 30 से 40 फीसदी कम आ रही है, जिस कारण मंडी में सब्जियों के दाम स्थिर हो गए हैं।
दिल्ली आजादपुर मंडी के पोटेटो एंड अनियन मर्चेंट एसोसिएशन (पोमा) के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी में प्याज की दैनिक आवक 60 ट्रकों की हुई जबकि 130 ट्रक पुराना माल बचा हुआ है। अत: प्याज की मंडी में कुल उपलब्धता करीब 3,000 टन की है जबकि दैनिक मांग 600 से 800 टन की ही होती है। उन्होंने बताया कि इसी तरह से मंडी में सोमवार को 70 से 80 ट्रक आलू की आवक हुई जबकि करीब 110 टन ट्रक पहले के बचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मंडी में आलू के भाव 14 से 18 रुपये प्रति किलो और प्याज के दाम 14 से 20 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बने हुए हैं।
सामान्य के मुकाबले 30 से 40 फीसदी मांग कम
उन्होंने बताया कि पड़ौसी राज्यों की छोटी मंडियों से पहले की तुलना में मांग बढ़ने तो लगी है, लेकिन अभी भी सामान्य के मुकाबले 30 से 40 फीसदी मांग कम आ रही है जबकि उत्पादक राज्यों से आवक बराबर बनी हुई है। लॉकडाउन से जरुरी वस्तुओं को आवाजाही में छूट तो मिली हुई है, लेकिन कई राज्यों में पुलिस की सख्ती होने के कारण ट्रांसपोर्टर भी जोखिम नहीं ले रहे।
फलों की आवक कम, सब्जियों की आवक में सुधार
आजादपुर मंडी के सब्जी कारोबारी बलबीर सिंह भल्ला ने बताया मंडी में फलों की आवक कम हो रही है लेकिन सब्जियों की आवक में सुधार आया है, साथ ही मांग भी पहले की तुलना में बढ़ने लगी है। उन्होंने बताया अगले चार-पांच दिनों में स्थिति और सुधरेगी। उन्होंने बताया कि त्यौहारी मांग होने के कारण इस समय आलू और टमाटर में मांग ज्यादा आ रही है जबकि हरी सब्जियों के दाम भी अब लगभग स्थिर से हो गए हैं। मंडी में टमाटर 300 से 400 रुपये प्रति कैरेट (एक कैरेट-25 किलो) बिक रहा है जबकि अन्य हरी सब्जियों के दाम 15 से 35 रुपये प्रति किलो तक हैं।