Home एग्रीकल्चर एग्री ट्रेड महारष्ट्र से नेफेड द्वारा 50 हजार टन प्याज खरीदने की मांग
महारष्ट्र से नेफेड द्वारा 50 हजार टन प्याज खरीदने की मांग
महारष्ट्र से नेफेड द्वारा 50 हजार टन प्याज खरीदने की मांग

महारष्ट्र से नेफेड द्वारा 50 हजार टन प्याज खरीदने की मांग

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि नाफेड द्वारा राज्य से खरीदी जाने वाली प्याज की मात्रा को बढ़ाये। वह वित्त विभाग के प्रभारी भी हैं।

पवार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि नाफेड को 50,000 टन प्याज खरीदने को कहा जाए। सरकार ने अभी इस केंद्रीय एजेंसी को 40,000 टन प्याज की खरीद की जिम्मेदारी दी है। पवार ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिख कर यह मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि ज्यादा मात्रा में प्याज की खरीद किसानों और उपभोक्ताओं, दोनों के हित में है इसलिए राष्ट्रीय कृषि सहकारी महासंघ (नाफेड) को अधिक मात्रा में प्याज खरीदने को कहा जाए।

लॉकडाउन के कारण प्याज की मांग घटने से भाव में आई गिरावट

कोरोना वायरस के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन का असर प्याज की कीमतों पर भी पड़ा है। लॉकडाउन के कारण किसानों को प्याज बेचने में परेशानी आ रही है, साथ ही प्याज की मांग में भी कमी आई है। इसीलिए उत्पादक मंडियों में प्याज की कीमतों में गिरावट बनी हुई है, जबकि मंडियों में नई फसल की आवक भी लगातार बढ़ रही है। महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज के भाव घटकर 400 से 800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। सूत्रों के कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण महाराष्ट्र की प्याज की प्रमुख मंडी लासलगांव बंद है।