Home एग्रीकल्चर एग्री ट्रेड हरियाणा सरकार ने गेहूं की कटाई के लिए मशीनों की आवाजाही को दी छूट
हरियाणा सरकार ने गेहूं की कटाई के लिए मशीनों की आवाजाही को दी छूट
हरियाणा सरकार ने गेहूं की कटाई के लिए मशीनों की आवाजाही को दी छूट

हरियाणा सरकार ने गेहूं की कटाई के लिए मशीनों की आवाजाही को दी छूट

कोरोना महामारी से जंग के बीच हरियाणा सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। बंद के दौरान किसान अपने खेतों में बेरोकटोक आवाजाही कर सकेंगे। फसल कटाई में भी किसानों को कोई दिक्कत नहीं आएगी।

फसलों की कटाई के लिए आवागमन करने वाली कंबाइन हार्वेस्टर और दूसरी मशीनों को सड़कों पर रोका नहीं जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में पुलिस, प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की हैं। बंद की वजह से किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी।

गेहूं और सरसों की खरीद हाल साल की तहत की जायेगी

किसानों की गेहूं और सरसों की फसल की खरीद हर साल की तरह इस साल भी सही समय पर न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर की जाएगी। मंडियां चलाने और किसान की फसल बिकवाने में कोई समस्या नहीं आने देंगे। दलाल ने कहा है कि खेतों में जरूरी मशीनें ले जाने पर किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी। फसल को खराब नहीं होने दिया जाएगा।

सब्जी उत्पादकों को अपनी उपज मंडी में ले जाने में ना हो परेशानी

सब्जी उत्पादक किसानों की अपनी उपज को मंडी तक ले जाने में भी दिक्कत नहीं आने देंगे। ये निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरकार किसानों के प्रति गंभीर है और किसानों को कोई समस्या आएगी तो उसको दूर किया जाएगा। दलाल ने अपील की है कि कहीं पर भीड़ में एकत्रित न हो। एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रखें। महामारी से पार पाने के लिए सरकार और समाज का सहयोग करना है।