Home एग्रीकल्चर एग्री ट्रेड पंजाब से 91 लाख टन पर पहुंची गेहूं की सरकारी खरीद, हरियाणा में 42 लाख टन के पार
पंजाब से 91 लाख टन पर पहुंची गेहूं की सरकारी खरीद, हरियाणा में 42 लाख टन के पार
पंजाब से 91 लाख टन पर पहुंची गेहूं की सरकारी खरीद, हरियाणा में 42 लाख टन के पार

पंजाब से 91 लाख टन पर पहुंची गेहूं की सरकारी खरीद, हरियाणा में 42 लाख टन के पार

चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 में पंजाब और हरियाणा से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीद जोरों से चल रही है। पंजाब से खरीद बढ़कर जहां 91.44 लाख टन की हो गई है, वहीं हरियाणा से भी 42.80 लाख टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है। अन्य राज्यों में मध्य प्रदेश से खरीद बढ़ी है, लेकिन उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि से खरीद सीमित मात्रा में ही हो पा रही है।

पंजाब के खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के बताया कि राज्य में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी, तथा 19 दिनों में ही 91 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जोकि तय लक्ष्य 135 लाख टन का 67 फीसदी है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण राज्य में खरीद केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई, साथ ही गेहूं की खरीद में पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस के नियमों का भी कड़ाई से पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले रबी में राज्य से समर्थन मूल्य पर 129.12 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।

हरियाणाा के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अनुसार राज्य से गेहूं की खरीद बढ़कर 42.80 लाख टन की हो चुकी है। कोरोना वायरस के कारण राज्य की मंडियों से 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी। राज्य से चालू रबी में खरीद का लक्ष्य 95 लाख टन का तय किया गया है जबकि पिछले रबी सीजन में 93.20 लाख टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था।

देशभर की मंडियों से समर्थन मूल्य पर 181.36 लाख टन गेहूं की हो चुकी है खरीद

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चालू रबी में अभी तक देशभर की मंडियों से समर्थन मूल्य पर 181.36 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश की है। मध्य प्रदेश से समर्थन मूल्य पर 37.19 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश से अभी तक केवल 7.88 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया है। अन्य राज्यों में राजस्थान से 1.78 लाख टन, उत्तराखंड से 14 हजार टन, चंडीगढ़ से 9 हजार टन और गुजरात से 3,000 टन तथा हिमाचल प्रदेश से 1,000 टन गेहूं की खरीद ही समर्थन मूल्य पर हो पाई है।

समर्थन मूल्य पर 407 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय

केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 में एमएसपी पर 407 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले रबी सीजन में 341.32 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में गेहूं की रिकार्ड पैदावार 10.62 करोड़ टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 10.37 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था। केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 के लिए गेहूं का एमएसपी 1,925 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है जबकि पिछले रबी में 1,840 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद हुई थी।