केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज वितरण समय पर सुनिश्चित कराने के लिए सभी राज्यों से उनके कोटे का खाद्यान्न जल्द भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से प्राप्त करने को कहा है।
पासवान ने शनिवार को एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि सभी राज्य सरकारों से आग्रह है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभुकों को इस महीने मुफ्त दिए जाने वाले 5 किलो अनाज का अपने कोटे का खाद्यान्न यथाशीघ्र एफसीआई से हासिल कर इसका वितरण सुनिश्चित करें ताकि समय पर सभी लाभुकों को अनाज प्राप्त हो जाए।
देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने और इससे बचने के लिए प्रभावी उपाय के तौर पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के मददेनजर देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जोकि 14 अप्रैल तक है। कोरोना के खिलाफ छेड़ी गई इस जंग में आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए राहत के रूप में वित्तमंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए देशभर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के प्रत्येक लाभार्थियों को अप्रैल से आरंभ कर तीन महीने तक हर महीने पांच किलो अनाज, गेहूं या चावल देने की घोषणा की थी।
एफसीआई ने 24 मार्च से अभी तक कुल 13.36 लाख टन खाद्यान्न की आपूर्ति की
पासवान ने पीडीएस लाभार्थियों को समय पर यह अनाज मुहैया करवाने को लेकर राज्यों से उनके कोटे का अनाज एफसीआई से प्राप्त करने का आग्रह किया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि लाभुकों तक समय पर अनाज पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध एफसीआई ने 24 मार्च से अब तक 477 रेल रैक के जरिए कुल 13.36 लाख टन खाद्यान्न की आपूर्ति की है। एफसीआई तीन अप्रैल को 69 रेल रैक के जरिए कुल 1.93 लाख टन खाद्यान्न लोड करके देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा।
आपूर्ति में जुटे एफसीआई के अधिकारियों, कर्मचारियों व मजदूरों के कार्यों की सराहना की
केंदीय मंत्री ने देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्नों की आपूर्ति में जुटे एफसीआई के अधिकारियों, कर्मचारियों व मजदूरों के कार्यों की सराहना की। पासवान ने कहा कि पूरे देश में समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने में दिन-रात तत्पर एफसीआई के डिपो स्तर और क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित 80 हजार मजदूरों को धन्यवाद जिनकी कड़ी मेहनत के बदौलत 81 करोड़ लाभुकों तक अनाज पहुंच रहा है।
एजेंसी इनपुट