Home एग्रीकल्चर एग्री ट्रेड ज्यादा सप्लाई से थोक बाजार में आलू-प्याज के दाम 25 से 50 % गिरे, लेकिन रिटेल में असर नहीं
ज्यादा सप्लाई से थोक बाजार में आलू-प्याज के दाम 25 से 50 % गिरे, लेकिन रिटेल में असर नहीं
ज्यादा सप्लाई से थोक बाजार में आलू-प्याज के दाम 25 से 50 % गिरे, लेकिन रिटेल में असर नहीं

ज्यादा सप्लाई से थोक बाजार में आलू-प्याज के दाम 25 से 50 % गिरे, लेकिन रिटेल में असर नहीं

खुदरा में भले ही आलू और प्याज क्रमश: 40 और 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन आजादपुर मंडी में सोमवार को आलू के थोक दाम घटकर 11-16 रुपये और प्याज के 12 से 20 रुपये प्रति किलो रह गए। इनकी कीमतों में 25 से 50 फीसदी तक गिरावट आई है। लोगों का आवाजाही बंद होने से इनकी खरीददारी तो प्रभावित हुई ही है, साथ ही पैनिक खरीददारी के कारण आढ़तियों ने माल भी ज्यादा मंगा लिए थे।

आजादपुर के सब्जी कारोबारी बलबीर सिंह भल्ला ने आउटलुक को बताया कि कई राज्यों में लॉकडाउन होने के कारण आम आदमी की आवाजाही बंद हो गई, साथ ही होटल बंद होने से भी इनकी मांग प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि यहां से कई राज्यों को आलू और प्याज की सप्लाई होती है लेकिन मौजूदा माहौल में आढ़ती भी जोखिम नहीं ले रहे, क्योंकि उधारी में काम ज्यादा होता है। इसलिए सोमवार को मंडी में आलू के साथ ही प्याज, टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

मांग के मुकाबले दैनिक आवक ज्यादा हुई

दिल्ली आजादपुर मंडी की पोटेटो एंड अनियन मर्चेंट एसोसिएशन (पोमा) के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पैनिक खरीददारी को देखते हुए आढ़तियों ने माल ज्यादा मंगा लिए, लेकिन खरीददार नहीं होने के कारण कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मंडी में आलू की आवक बढ़कर 300 ट्रकों की हो गई जबकि यहां दैनिक खपत 70 से 80 ट्रकों की होती है। इसी तरह से प्याज की आवक 180 ट्रकों की हो गई, जबकि इसकी दैनिक खपत 80 से 90 ट्रक की होती है। उन्होंने बताया कि आलू के दाम 1,200-1,400 रुपये प्रति 50 किलो से घटकर 700-800 रुपये रह गए। इसी तरह से प्याज के दाम 800-900 रुपये से घटकर 600-700 रुपये प्रति 40 किलो रह गए। टमाटर के भाव भी 300 रुपये प्रति 25 किलो से घटकर 200 से 250 रुपये रह गए।

आजादपुर मंडी में रोजाना करीब 40 से 50 हजार आदमी इक्कठा होते हैं

राजेंद्र शर्मा ने बताया कि आजादपुर मंडी में रोजाना करीब 40 से 50 हजार आदमी इक्कठा होते हैं, जबकि राज्य सरकार ने 20 आदमियों से ज्यादा एक जगह पर इक्क्ठा होने पर रोक लगाई हुई है। उन्होंने कहा कि हम भी राज्य सरकार से मंंडी को बंद करने की मांग करेंगे, क्योंकि हमें भी कोरोना वायरस का डर है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां जो खरीददारी आ रहे है हम उन्हें सप्ताहभर की सब्जियां खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

दलहन और खाद्य तेलों के दाम बढ़े

बाहरी दिल्ली के गांव कुतुबगढ़ में राहुल स्टोर के मालिक जोगिंद्र लांबा ने बताया कि दालों की कीमतों में सप्ताहभर में 8 से 10 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है, जबकि खाद्य तेलों के दाम इस दौरान 2 से 5 रुपये प्रति किलो तक बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि उड़द दाल का भाव बढ़कर 120 रुपये, मूंग का 110 रुपये, मसूर का 58 रुपये और चना दाल का 56 रुपये प्रति किलो हो गया जबकि सरसों तेल का भाव बढ़कर 92 रुपये प्रति किलो हो गया। चीनी की कीमतों में इस दौरान 50 रुपये की तेजी आकर 1,640 रुपये प्रति 50 किलो हो गई।