Home एग्रीकल्चर एग्री ट्रेड दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी एवं फलों की बिक्री के लिए आज से ऑड-ईवन
दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी एवं फलों की बिक्री के लिए आज से ऑड-ईवन
दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी एवं फलों की बिक्री के लिए आज से ऑड-ईवन

दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी एवं फलों की बिक्री के लिए आज से ऑड-ईवन

दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन कराने के लिए आज से आजादपुर मंडी में सब्जी और फल अलग-अलग शिफ्ट में बेची जाएगी। सुबह 6-11 बजे तक सब्जी और शाम को 2-6 बजे तक फल बेचे जायेंगे। दिल्ली सरकार ने मंडी में फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन लगाई है। गेट नंबर एक और पांच पर लगीं इन मशीनों से मंडी में प्रवेश करने वाले सभी कारोबारियों को सैनिटाइज किया जा रहा है।

आजादपुर मंडी में व्यापारी, किसान और मजदूर के लिए पहले से जारी पास के अलावा सिर्फ 2,000-2,000 टोकन खरीददार को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे। इतना ही नहीं 80 एकड़ में फैली सब्जी मंडी में 22 शेड और 2,800 से अधिक थड़े (सामान रखकर बेचने की जगह) हैं। सभी थड़ों को नंबर दिए गए हैं और एक दिन छोड़कर इन एजेंटों को मौका दिया जाएगा। जिसका ऑड नंबर होगा और ऑड तारीख और जिसका ईवन नंबर होगा वो थड़े ईवन तारीख पर सामान बेचेंगे।

सब्जी बेचने के लिए भी ऑड-ईवन फार्मूला

लॉकडाउन के दौरान सब्जी और फल बेचने वालों की बढ़ी संख्या के बीच आजादपुर मंडी में 15 हजार से अधिक खरीददार हर दिन पहुंच रहे थे। टाइमिंग तय नहीं थी और फल व सब्जी दोनो की बिक्री होती थी। इसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था। यही वजह है कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट दीपक शिंदे ने टोकन से एंट्री का आदेश जारी किया। आजादपुर एपीएमसी के चेयरमैन आदिल खान के अनुसार बैठक के बाद यह तय किया गया है कि सीमित लोगों को हर दिन सब्जी खरीदने के लिए एंट्री दी जाएगी। टोकन देने के लिए 10 काउंटर पर सिविल डिफेंस व पुलिस की टीम रहेगी। हर सब्जी व्यापारी के थड़े के बीच बैठने की ऐसी व्यवस्था की गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। थड़ों को नंबर दिए गए हैं जो ऑड-ईवन फार्मूले से संचालित की जाएंगी।

महरौली और नजफगढ़ मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर

महरौली सब्जी मंडी (सब्जी मंडी) को अस्थायी रूप से डीटीसी बस टर्मिनल में स्थानांतरित किया गया है, नजफगढ़ अनाज मंडी में प्रवेश करने वाले ट्रकों की संख्या प्रति दिन सुबह 6 से 11 बजे के बीच केवल एक किसान और एक ड्राइवर किया गया है। कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिए मंडी में आने वाले खरीददारों के लिए खरीदने के लिए घेरे बनाये हुए हैं।

29 वर्षीय भाग्यश्री का स्टार्टअप कर रहा दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल से हज़ारो किलों के प्लास्टिक कचरे को समाप्त

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को दूंगा रोजगार, ताकि पलायन न करना पड़े

कृषक सह श्रमिक सम्मेलन: गरीबों के आर्थिक उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बहुत अच्छा काम कर रही: मल्लिकार्जुन खड़गे

पीएम मोदी ने दी वाराणसी को सौगात, भगवान शिव की थीम वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी आधारशिला

दर्शकों की संख्या बढ़ रही है क्योंकि अभिषेक रावल उर्फ विजुअल गैलेक्सी, लगातार आश्चर्यचकित और प्रेरित कर रहा