Home एग्रीकल्चर एग्री ट्रेड राजस्थान और उत्तर प्रदेश में नुकसान पहुंचा चुकी टिड्डियों से उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में अलर्ट
राजस्थान और उत्तर प्रदेश में नुकसान पहुंचा चुकी टिड्डियों से उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में अलर्ट
राजस्थान और उत्तर प्रदेश में नुकसान पहुंचा चुकी टिड्डियों से उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में अलर्ट

राजस्थान और उत्तर प्रदेश में नुकसान पहुंचा चुकी टिड्डियों से उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में अलर्ट

कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण किसानों को टमाटर, प्याज के साथ ही अन्य फसलें चना, सरसों आदि औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, वहीं अब रही सही कसर टिड्डियों ने पूरी कर दी है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में हजारों हेक्टेयर में नुकसान पहुंचा चुकी टिड्डियों से अब उत्तर प्रदेश के दस जिलों में खतरा मंडरा रहा है।

टिड्डियों ने शुरू में पाकिस्तान से राजस्थान में प्रवेश किया तथा राजस्थान से टिड्डियों के झुंडों मध्य प्रदेश के करीब दस से बारह जिलों में नुकसान पहुंचाते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गए हैं। उत्तर प्रदेश के 10 जिलो को प्रशासन ने अलर्ट पर रखा गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा से लगे क्षेत्रों में टिड्डियों के हमले के खतरे को देखते हुए, स्थानीय अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है और ट्रैक्टर में लगे स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर और फायर ब्रिगेड को कीटनाशकों के साथ तैयार रहने के लिए कहा गया है।

उप निदेशक कृषि कमल कटियार ने कहा कि टिड्डियों का झुंड घूम रहा है। हमें खबर मिली है कि टिड्डियों का लगभग 2.5 किमी से 3 किमी लंबा झुंड राज्य में प्रवेश कर चुका है। एक अन्य झुंड राजस्थान के करौली में सक्रिय था, जिसके बाद झांसी, ललितपुर, जालौन और औरैया और उनके आसपास के जिलों जैसे हमीरपुर, कन्नौज, इटावा और कानपुर देहात के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अभी तक करीब 25 हेक्टेयर क्षेत्र में सब्जियों की फसल को नुकसान की आशंका है हालांकि कुल हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वहीं किसानों को निर्देश दिये गये हैं कि टिड्डियों को देखते ही जोर जोर से शोर मचाएं, खाली टिन के डिब्बे, थाली व ताली बजाने के साथ खेतों में धुंआ करें।

हवा की दिशा में उड़ने वाला टिड्डी का दल रात में हमला करता है

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार 25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा की दिशा में उड़ने वाला टिड्डी का दल रात में हमला करता है। एक टिड्डी दल आठ से दस घंटे में करीब सौ किमी का सफर करता है। एक बार भोजन के बाद जब सौ किमी उड़ता है और फिर भूख लगते ही वहां के क्षेत्र में पड़ने वाली फसल को चट कर जाता है। बताया गया है कि टिड्डी दल रात में पेड़ और फसलों पर ही बैठता है और फिर सूर्य की पहली किरण निकलते ही फिर उड़ान भरता है। उन्नाव के डिप्टी डायरेक्टर कृषि डॉ. नंदकिशोर ने बताया कि मौजूदा समय में टिड्डियों के दो दल उड़ रहे हैं, उनकी लोकेशन चेक करने के लिए झुंड को गूगल और जीपीएस के माध्यम से भी कवर किया जा रहा है। यह रात में खेतों पर बैठकर फसल चट करने के बाद सुबह उड़ान भर लेता है।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में पहले ही कहर बरपा चुका है

राजस्थान से लाखों की संख्या में आई टिड्डियों का झुंड मध्य प्रदेश के कई जिलों में पहले ही कहर बरपा चुका है। सोमवार को टिड्डियों ने पन्ना व सतना जिलों में प्रवेश कर फसलों को नुकसान पहुंचाया। पन्ना टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों ने पेड़ों को बचाने के लिए टैंकर से कीटनाशक का छिड़काव किया। इसके बावजूद टिड्डी दल ने वनस्पतियों व पेड़-पौधों को व्यापक क्षति पहुंचाई। उधर, आगर-मालवा जिले में चौथी और नलखेड़ा क्षेत्र में दूसरी बार टिड्डी दल ने धावा बोला। ग्रामीणों ने बर्तन और ढोल बजाकर इन्हें भगाया। मध्‍य प्रदेश में नीमच जिले के सिंगोली से 15 किलोमीटर दूर परलई प्रेमपुरा क्षेत्र में सोमवार तड़के टिड्डी दल को दमकल वाहन से कीटनाशक घोल का छिड़काव किया गया।

टिड्डी दल से फसलों को हुए नुकसान का राज्य सरकार आकलन कराएगी - कमल पटेल

मध्‍य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि टिड्डी दल से फसलों को हुए नुकसान का राज्य सरकार आकलन कराएगी। राजस्व और कृषि विभाग का संयुक्त दल बनाकर सर्वे कराया जाएगा। जिन किसानों को अधिक नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा।

केंद्र सरकार सेना के पांच हेलीकॉप्टर के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव कराएगी - कैलाश चौधरी

पिछले वर्ष तक राजस्थान के सरहदी जिलों तक ही सीमित रहे टिड्डी दल इस बार जयपुर शहर तक पहुंच गया हैं। सोमवार सुबह टिड्डियों का एक बड़ा झुंड जयपुर के परकोटा क्षेत्र में बड़ी चौपड़ और आसपास के इलाकों जैसे मुरलीपुरा, जवाहर नगर और कई क्षेत्रों में देखा गया। टिड्डी दल के इस हमले को देखकर लोग अपने घरों में लगे पेड़-पौधों को बचाने की जुगत में लग गए। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार सेना के पांच हेलीकॉप्टर के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव कराएगी। इसके लिए विदेश से सात मशीनें मंगवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 50 मशीन और 800 ट्रेक्टर केंद्र सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।