कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने के लिए देशभर में चल रहे लॉकडाऊन के बावजूद अप्रैल महीने की 22 तारीख तक देश में उर्वरकों की बिक्री 32 फीसदी बढ़कर 10.63 लाख टन की हुई है।
रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने कहा कि इस बार अप्रैल में उर्वरकों की रिकॉर्ड बिक्री हुई है और कहा कि वह खरीफ की बुवाई के लिए किसानों को उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि 1 से 22 अप्रैल, 2020 के दौरान किसानों को 10.63 लाख टन उर्वरकों की बिक्री की गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 8.02 लाख टन हुई बिक्री से 32 फीसदी अधिक है।
डीलरों ने अप्रैल में 46 फीसदी ज्यादा उर्वरकों की खरीद की
डीलरों ने इस दौरान 15.77 लाख टन उर्वरक खरीदा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में डीलरों की कुल 10.79 लाख टन खरीद की तुलना में 46 फीसदी अधिक है। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्तर के कोविड-19 लॉकडाउन के कारण आवाजाही पर भारी रोक के बावजूद रेलवे, राज्यों और बंदरगाहों के ठोस प्रयासों के कारण उर्वरक विभाग, देश में उर्वरकों का उत्पादन और आपूर्ति बिना किसी बाधा के कर रहा है। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि उर्वरकों की कोई कमी नहीं है तथा राज्याें में उर्वरकों का पर्याप्त भंडार मौजूद है। गौड़ा ने कहा कि सरकार किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
एजेंसी इनपुट