Home एग्रीकल्चर एग्री बिजनेस बीटी बैंगन की खेती करने वाले किसान जीवन सैनी के बचाव में आए संगठन, एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा
बीटी बैंगन की खेती करने वाले किसान जीवन सैनी के बचाव में आए संगठन, एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा
बीटी बैंगन की खेती करने वाले किसान जीवन सैनी के बचाव में आए संगठन, एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा

बीटी बैंगन की खेती करने वाले किसान जीवन सैनी के बचाव में आए संगठन, एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा

हरियाणा सरकार द्वारा फतेहाबाद के किसान जीवन सैनी की बीटी बैंगन की फसल को नष्ट करने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब के संगठनों ने मदद देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के सेतकारी संगठन ने इसके लिए 50 हजार रुपये मदद देने की घोषण की है, जबकि 50 हजार रुपये की मदद किसान समन्यव समिति करेगी। इसके साथ ही किसान संगठनों ने बीटी बैंगन की बुआई हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया से शुरू करने की घोषणा की।

हरियाणा के कृषि एवं बागवानी अधिकारियों ने किसान जीवन सैनी के खेत में लगी बैंगन की फसल यह कहकर नष्ट करा दी कि यह प्रतिबंधित आनुवंशिक बीज से तैयार की गई है। इसे नष्ट करने की सिफारिश नेशनल ब्यूरो फॉर प्लांट जैनेटिक रिसोर्स ने की थी।

जीएम फसलें किसानों के साथ ही देश की आर्थिक समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण

महाराष्ट्र के शेतकरी संगठन के विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के प्रमुख अजीत नारडे ने आउटलुक को बताया कि हरियाणा में किसान बड़े पैमाने पर जीएम बैंगन की खेती कर रहे हैं, लेकिन जीवन सैनी एक गरीब किसान था, इसलिए उस पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि बीटी बैंगन की फसल नष्ट कर देने से किसान को आर्थिक नुकसान हुआ है, इसकी भरपाई के लिए शेतकारी संगठन ने जीवन सैनी को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि जीएम फसलें न केवल किसानों के लिए बल्कि भारत की आर्थिक समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। महाराष्ट्र में किसान हर्बिसाइड-टोलरेंट बीटी (एचटीबीटी) कपास की बुवाई कर रहे हैं तथा उम्मीद है कि चालू खरीफ में राज्य में कपास की कुल बुवाई में 25 फीसदी एचटीबीटी कपास की होने का अनुमान है।

हिसार में सड़क किनारे बिक रही हैं जीएम बैंगन की पौघ

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश ने बताया कि हिसार में सड़कों के किनारे बैंगन के पौधे बेचे जा रहे हैं, किसान जीवन सैनी ने इन्हें खरीदा तो उसे पता नहीं था कि यह पौध प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि हिसार के फतेहाबाद और डबवाली के अनेक किसान इसकी खेती कर रहे हैं लेकिन जीवन सैनी को ही निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि किसान समन्यव समिति, किसान जीवन सैनी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 50 हजार रुपये की सहायता देगी। उन्होंने बताया कि गांव रंगड़ी खेड़ा में किसान अमर सिंह की पांच एकड़ में लगी बैंगन की फसल को बागवानी विभाग ने बगैर जांच कराए ही नष्ट कर दिया। इसके खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही गई तो बागवानी विभाग ने किसान अमर सिंह को पांच लाख रुपये का मुआवजा दे दिया।

संगठनों ने किया बीटी बैंगन की फसल लगाने का निर्णय

उन्होंने बताया कि कीटनाशक कंपनियों के साथ ही कुछ संगठन हैं जोकि नहीं चाहते कि किसानों की आय बढ़े, इसीलिए लगातार बीटी बैंगन के साथ ही एचटीबीटी कपास की खेती का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एचटीबीटी कपास और बीटी बैंगन उन्नत तकनीक है, इसलिए किसानों को इनके इस्तेमाल की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि किसानों की आय बढ़ सके। उन्होंने बताया कि किसान समन्यव समिति और शेतकारी संगठन ने देशभर में प्रतिबंधित बीटी कपास व बीटी बैंगन की फसल लगाने का निर्णय लिया है। प्रतिबंधित बीटी बैंगन की फसल लगाने की शुरुआत हरियाणा के रतिया से ही की जाएगी।

साल 2010 में बीटी बैंगन के उत्पादन पर लगाई थी रोक

प्रतिबंधित फसलें लगाए जाने से हरियाणा सरकार व बागवानी विभाग भी हरकत में आ गया है। विभाग का कहना है कि इन फसलों के लगाए जाने की अनुमति नहीं है, किसानों द्वारा की जा रही इनकी बुआई अवैध है। देश में साल 2010 से बीटी बैंगन के उत्पादन पर रोक लगी हुई है, उसके बाद भी यह गैर कानूनी तरीके से उगाया जा रहा है।

29 वर्षीय भाग्यश्री का स्टार्टअप कर रहा दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल से हज़ारो किलों के प्लास्टिक कचरे को समाप्त

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को दूंगा रोजगार, ताकि पलायन न करना पड़े

कृषक सह श्रमिक सम्मेलन: गरीबों के आर्थिक उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बहुत अच्छा काम कर रही: मल्लिकार्जुन खड़गे

पीएम मोदी ने दी वाराणसी को सौगात, भगवान शिव की थीम वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी आधारशिला

दर्शकों की संख्या बढ़ रही है क्योंकि अभिषेक रावल उर्फ विजुअल गैलेक्सी, लगातार आश्चर्यचकित और प्रेरित कर रहा