Home एग्रीकल्चर एग्री बिजनेस आजादपुर मंडी में एक और व्यापारी कोरोना से संक्रमित, अब तक 17 मामले
आजादपुर मंडी में एक और व्यापारी कोरोना से संक्रमित, अब तक 17 मामले
आजादपुर मंडी में एक और व्यापारी कोरोना से संक्रमित, अब तक 17 मामले

आजादपुर मंडी में एक और व्यापारी कोरोना से संक्रमित, अब तक 17 मामले

एशिया में फल और सब्जियों की सबसे बड़ी थोक मंडी दिल्ली की आजादपुर मंडी में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण का एक और नया मामला आया, जिसके बाद अब तक 17 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसमें से एक की मौत हो चुकी है।

मंडी में कोरोना संक्रमण के नये मामले की पुष्टि करते हुए आजादपुर मंडी एपीएमसी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि मंडी में काम करने वाले 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और डॉक्टरों की दो टीम बीते दो दिनों से मंडी में लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। खान ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा आजादपुर मंडी में दो मेडिकल टीम भेजी गई है जो कल से ही लोगों की जांच कर रही है।

मंडी में अब तक लगभग 775 लोगों की स्क्रीनिंग की गई

उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम ने मंडी में अब तक लगभग 775 लोगों का स्क्रीनिंग की है, संक्रमण के संदिग्धों के सैम्पल भी लिये जा रहे हैं। आजादपुर मंडी में दिल्ली सरकार द्वारा 2 मेडिकल टीम की तैनाती की गई है, यह टीम मंडी में स्थित 2 मोहल्ला क्लिनिक एक सब्जी मंडी और दूसरी फल मंडी में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक तैनात है एवं मंडी में काम करने वाले व्यापारी, किसान, मजदूर, पल्लेदार, ड्राइवर आदि की मुफ्त में जांच का काम कर रही है। खान ने कहा कि मंडी में काम करने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी और जरूरत पड़ने पर डाक्टर उनका कोरोना टेस्ट भी करवाएंगे।

सब्जी और फलों को मिलाकर शनिवार को लगभग 4,800 टन आवक रही

उन्होंने बताया कि आजादपुर मंडी में सब्जी और फलों को मिलाकर शनिवार को लगभग 4,800 टन आवक रही, एक दिन पहले कुल आवक लगभग 5,760 टन दर्ज की गई थी, लॉकडाउन के बाद से मंडी में आवक लगभग 7,000 से 8,000 टन तक दर्ज की जा रही थी। उन्होंने कहा कि हालांकि मंडी में अभी भी मांग के अनुपात में सब्जियां और फल उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मंडी के अंदर सब्जी और फल के दाम सामान्य बने हुए हैं, किसी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नहीं दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि आज आजादपुर मंडी के बाहर सड़क पर लगने वाला जाम नदारद रहा। मंडी के अंदर भी जाम जैसी कोई समस्या नहीं देखी गई।

अब तक मंडी में 28 दुकानें सील की गई

मंडी में खाली गाड़ी का प्रवेश बुरारी स्थित निरंकारी मैदान पर हो रहा है, जहां टोकन देने की व्यवस्था की गई है। मंडी में प्रवेश करने वाली सभी खाली गाड़ियों, जो फल और सब्जी ढोने का काम करती हैं, को यहीं से टोकन दिया जाता है। आजादपुर मंडी को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। मंडी आने वाले सभी मजदूर, व्यापारी, ड्राइवर और किसानों को मास्क दिया जा रहा है। पूरी मंडी में सफाई अभियान चलाकर मंडी को रोजाना दो टाइम साफ किया जा रहा है और सभी को सेनिटाइज करने का काम रोजाना जारी है। खान ने कहा कि जिला प्राशान ने आज एक और कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि की है, प्रशासन ने अभी तक कुल 17 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है, जिला सर्विलांस टीम इनके सम्पर्क में है और लोगों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक मंडी में 28 दुकानें सील की गई हैं और 43 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है और मंडी प्रशासन इन लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कर रहा है।