Advertisement

पाकिस्तान में शीर्ष न्यायाधीश के अगवा बेटे को सेना ने छुड़ाया

पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार की सुबह छापेमारी में सिंध उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अगवा बेटे को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से पाकिस्तानी तालिबान के चंगुल से छुड़ाया। हाल के महीनों में सुलझाया जाने वाला अपहरण का यह तीसरा हाई प्रोफाइल मामला है।
पाकिस्तान में शीर्ष न्यायाधीश के अगवा बेटे को सेना ने छुड़ाया

पाकिस्तान के सिंध उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के बेटे अधिवक्ता अवैस अली शाह को पिछले महीने कराची से अगवा कर लिया गया था। सेना ने मंगलवार तड़के अवैस को अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में एक टैंक से बरामद किया।  छापेमारी की कार्रवाई के दौरान सेना और तालिबान के बीच भारी गोलीबारी हुई जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने ट्वीट कर बताया कि सिंध उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सज्जाद अली शाह के बेटे अवैस शाह को छुड़ा लिया गया है। शाह अपने परिवार से सुबह करीब साढ़े नौ बजे मिले।

असीम बाजवा ने बताया कि शाह के अपहरण के पीछे तहरीक ए तालिबान से टूट कर अलग हुए एक गुट का हाथ था। गौरतलब है कि नकाबपोश लोगों ने शाह को कराची में एक सुपरबाजार के बाहर से 20 जून को अगवा कर लिया था। इससे पहले बंधक के तौर पर कई साल रखे जाने के बाद दो हाई प्रोफाइल नेताओं के बेटे हाल ही में घर लौटे हैं। पंजाब के दिवंगत गवर्नर सलमान तसीर के बेटे शाहबाज तसीर को पांच साल बाद मार्च में बलूचिस्तान प्रांत से छुड़ाया गया जबकि पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर को तीन साल बाद अफगानिस्तान से छुड़ाया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad