Advertisement

ब्रिटेन: जनमत संग्रह पर कैमरुन के नेतृत्व को मिली चुनौती

यूरोपीय संघ (ईयू) के मुद्दे पर 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह की समयसीमा निकट आने के साथ ही प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व को अपने ही सांसदों से खुली चुनौती मिल रही है। बागी सांसदों ने ईयू में ब्रिटेन की सदस्यता के मुद्दे से निपटने को लेकर उनके खिलाफ खुलेआम बोलना शुरू कर दिया है।
ब्रिटेन: जनमत संग्रह पर कैमरुन के नेतृत्व को मिली चुनौती

ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के बागी सांसदों ने चेताया है कि जब तक आर्थिक समूह में ब्रिटेन को बनाए रखने के लिए कैमरुन नीत अभियान निर्णायक बहुमत से जीत हासिल नहीं करता, प्रधानमंत्री के रूप में उनका भविष्य अधर में होगा। टोरी सांसद नादिने डोरियस ने रविवार को आईटीवी चैनल को साक्षात्कार में कहा कि अगर समूह में बने रहने की जीत बहुत कम अंतर से बहुमत वाली होती है या अलग होने को जीत मिलती है तो उन्हें कुछ दिन में संकट की स्थिति झेलनी पड़ सकती है।

 

अमनाधिकारिक रुप से कई अन्य सांसद भी इसी तरह का रुख जाहिर करते बताए जा रहे हैं। डोरियस की यह चेतावनी ऐसे समय सामने आई जब पार्टी के एक अन्य सहयोगी और ब्रिक्जिट के समर्थक एंड्रयू ब्रिडजेन ने बीबीसी से कहा कि कैमरुन समूह में बने रहने के समर्थन में मतदाताओं को राजी करने के अपने प्रयास के लिए अपमानजनक दावे कर रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप वह संसद में अपना बहुमत खो चुके हैं। ईयू मसले पर जनमत संग्रह कैमरुन सरकार के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad