Advertisement

एचआईवी पाॅजिटिव विदेशियों से सिंगापुर ने हटाया प्रतिबंध

एचआईवी पीड़ि‍त मरीजों के प्रति बदल रहा है दुनिया का नजरिया।
एचआईवी पाॅजिटिव विदेशियों से सिंगापुर ने हटाया प्रतिबंध

 

सिंगापुर ने कम समय के लिए ठहरने आने वाले एचआईवी पाॅजिटिव विदेशियों की यात्रा पर लगाए गए दो दशक पुराने प्रतिबंध को प्रभावी इलाज की उपलब्धता को देखते हुए हटा दिया है। हालांकि, एचआईवी से संक्रमित उन विदेशियों पर यह प्रतिबंध जारी रहेगा, जो सिंगापुर में काम करने के लिए या यहां पढ़ रहे किसी बच्चे के साथ लंबे समय तक रहने का इरादा रखते हैं।

द स्टेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार, छोटी अवधि के लिए यहां आने वाले एचआईवी पाॅजिटिव लोगों के लिए यह प्रतिबंध एक अप्रैल को हटा दिया गया था, लेकिन लंबे समय के लिए यहां आने वालों पर यह प्रतिबंध जारी है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता के हवाले से अखबार ने लिखा, एचआईवी पाॅजिटिव विदेशियों को उनके देश वापस भेजने और उन्हें स्थायी तौर पर काली सूची में डाल देने की नीति की सिफारिश 1980 के दशक के अंतिम वर्षों में की गई थी। उस समय यह बीमारी नई और घातक थी और इसका कोई प्रभावी इलाज भी उपलब्ध नहीं था।

अल्पकालिक प्रतिबंध को मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए हटाया गया, जहां 5000 से भी ज्यादा सिंगापुर निवासी एचआईवी के साथ जी रहे हैं और बीमारियों के लिए प्रभावी इलाज मौजूद हैं।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad