Advertisement

निजी कोचिंग सेंटर शिक्षा का संगठित माफिया

जिसका मन करता है, वह चार कुर्सी-टेबल लगा कर कोचिंग सेंटर खोल लेता है क्योंकि हमारे देश में स्कूल खोलना मुश्किल काम है। स्कूल खोलने के लिए कई औपचारिकताएं होती हैं, जिसे हर कोई पूरा नहीं कर सकता है लेकिन निजी कोचिंग सेंटर के लिए कुछ नहीं करना होता। इसके लिए देश में कोई रेगुलेटरी बोर्ड नहीं। कोचिंग सेंटर्स शिक्षा का रैकेट और संगठित माफिया है। इनके बड़े-बड़े होर्डिंग्स, विज्ञापन छात्रों को आकर्षित करते हैं। शिक्षकों को लगता है कि स्कूल या कॉलेज में क्यों पढ़ाना? वे स्कूल-कॉलेज में वे ट्रिक्स नहीं देते जो कोचिंग सेंटर में देते हैं। कोई नहीं जानता कि देश में कितने कोचिंग इंस्टीट्यूट्स हैं, ये सालाना कितने करोड़ रुपये का कारोबार करते हैं।
निजी कोचिंग सेंटर शिक्षा का संगठित माफिया

बात यहां तक आ गई है कि छात्रों को लगता है कि अगर वे कोचिंग नहीं लेंगे तो फेल हो जाएंगे। उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। बच्चे स्कूल से आते हैं, फटाफट खाना खाते हैं, कोचिंग के लिए भाग जाते हैं। उन्हें खेलने-कूदने और हुतूतू तक का समय नहीं मिलता है। इन सेंटरों ने छात्रों का शारीरिक विकास तक रोक दिया है। बच्चे स्कूल में सोते हैं, थके होते हैं। स्कूल में इसलिए सोते हैं कि वहां टीचर कुछ करवाते नहीं हैं। मैंने खुद देखा है कि स्कूल से आकर टीचरों के घरों के सामने ट्यूशन पढ़ने वालों की लंबी कतार लगी होती है। रात के दस-दस बजे तक वे ट्यूशन पढ़ाते हैं।

मैंने लोकसभा में भी यह सवाल उठाया था। एक आंकड़े के अनुसार प्राइमरी के 80 फीसदी और उच्च शिक्षा के 96 फीसदी छात्र कोचिंग लेते हैं। हजारों करोड़ रुपये का कारोबार है यह, जिसका कोई हिसाब नहीं। कोई पूछने वाला नहीं। हाल ही में नारायण मूर्ति ने बोला है कि आईआईटी के लिए कोचिंग स्तर गिरा है। आखिर शिक्षा के इस धंधे में किसकी जवाबदेही है, स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई क्यों नहीं हो रही। मध्यवर्ग पहले बच्चे को महंगे स्कूल में पढ़ाते हैं, सारी जिंदगी फीस, डोनेशन देकर उनकी कमर टूट जाती है। फिर उसे कॉलेज भेजते हैं। फिर सारी जिंदगी की स्कूल फीस जितना खर्च कोचिंग में उठाते हैं। उसपर भी यह तय नहीं कि बच्चा प्रतियोगिता परीक्षा पास करेगा या नहीं। आखिर कहीं तो इसे खत्म करें।

(लेखक भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता हैं।)

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad