Advertisement

लंदन आेलंपिक : योगेश्वर का कांस्य पदक रजत में बदला

भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता कांस्य पदक रजत में बदल गया जब दूसरे स्थान पर रहे रूस के दिवंगत बेसिक कुडुखोक को डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण पदक गंवाना पड़ा।
लंदन आेलंपिक : योगेश्वर का कांस्य पदक रजत में बदला

 

योगेश्वर ने ट्वीट किया , मुझे आज सुबह ही पता चला कि मेरा ओलंपिक पदक अब रजत में बदल गया है। मैं यह पदक देशवासियों को समर्पित करता हूं।

रूसी एजेंसी फ्लोरेसलिंग डाट ओआरजी के मुताबिक चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुडुखोव को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा कराये गए डोप टेस्ट में पाजीटिव पाया गया है। कुडुखोव की 2013 में रूस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। योगेश्वर ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरूषों के 60 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता था।

रियो ओलंपिक में पुरूषों के 65 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में पहले दौर में ही बाहर हुए योगेश्वर लंदन में कुडुखोव से प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए थे लेकिन रूसी पहलवान के फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें रेपेचेज खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कांस्य पदक जीता था। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad