Advertisement

चोटिल कर्ण शर्मा जिंबाब्वे दौरे से बाहर

भारतीय लेग स्पिनर कर्ण शर्मा अंगुली में चोट की वजह से जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक टेस्ट और दो एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कर्ण की बाएं हाथ की बीच अंगुली टूट गई है।
चोटिल कर्ण शर्मा जिंबाब्वे दौरे से बाहर

विज्ञप्ति में कहा गया है बीसीसीआई मेडिकल टीम ने चोट की वजह से सात जुलाई से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे से कर्ण के बाहर होने की पुष्टि की है। उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को जिंबाब्वे दौरे पर नहीं भेजा जाएगा।मेरठ में जन्मे कर्ण को आईपीएल में उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जिंबाब्वे दौरे के लिए आजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया था।

भारत के दूसरे दर्जे की टीम 10 जुलाई से शुरू हो रही तीन एकदिवसीय मैचों और दो टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement