Advertisement

फेसबुक पोस्ट को लेकर मार-पीट

इंटरनेट के फायदे हैं तो इसके नुकसान भी कम नहीं हैं। इसके जरिये हमारी न‌िजता में भी दखल बढ़ा है। ज‌िस‌की वजह से व‌िवाद भी सामने आते रहते हैं।
फेसबुक पोस्ट को लेकर मार-पीट

हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक पोस्ट को लेकर हुई बहस के बाद यहां एक 17 वर्षीय छात्र पर उसके दोस्तों ने चाकू से कथित तौर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि उबैदुद्दीन नाम के एक आरोपी ने अपने दोस्त इरफान के खिलाफ फेसबुक पर कुछ अपमानजनक टिप्पणियां कथित तौर पर पोस्ट की थी। उप निरीक्षक के लक्ष्मैया ने बताया कि इरफान और उसका भाई मुक्ति 24 फरवरी की रात को इस मामले को सुलझाने के लिए यहां जीएम कॉलेज आए थे।

उन्होंने आगे बताया कि उबैदुद्दीन और उसके दोस्त अब्दुल शेख बी और खालिद बी ने उनसे बहस की। उन्होंने बताया कि बहस के दौरान शेख ने चाकू से इरफान के सिर पर अचानक हमला कर दिया। जब मुक्ति ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की तो उसे भी मामूली चोटें आयी।

उन्होंने बताया कि इरफान की शिकायत के बाद चंद्रयानगुट्टा पुलिस ने उबैदुद्दीन और उसके दो दोस्तों को कल रात गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि इरफान को एक अस्पताल में ले जाया गया था जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement