Advertisement

राजद ने पप्पू यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया

राष्ट्रीय जनता दल ने मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। पप्पू यादव लगातार पार्टी के विरोध में बयांन देते रहे है।
राजद ने पप्पू यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया

राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामदेव भंडारी ने पप्पू पर लगाए गए आरोपों का उल्लेख करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा उन्हें 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। भंडारी ने अपने गत 18 अप्रैल को पप्पू को भेजे गए उक्त पत्र में लिखा है कि दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि गत कुछ दिनों से उनका आचरण दल द्वारा घोषित नीतियों, रणनीतियों तथा निर्देशों  के विरोध में हो रहा है, यहां तक की पार्टी  के राष्ट्रीय  अध्यक्ष के विरोध में वक्तव्य देने से भी वे चूक नहीं रहे हैं। इस पत्र को गुरुवार को  मीडिया में जारी किया गया।

भंडारी ने पप्पू को लिखा है कि उनके इस आचरण से दल विरोधी संदेशों की गंध आ रही है जिसके कुछ बिन्दुओं पर दल ने गंभीरता से विचार किया है। भंडारी ने पप्पू को लिखा है कि सांंप्रदायिक शक्तियों से बिहार को बचाने के उद्देश्य से राजद ने नीतीश कुमार की सरकार का सदन में समर्थन करने का फैसला किया था लेकिन उन्होंने दल के निर्णय के विरोध में राजद विधायकों को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का समर्थन करने की अपील की, यहां तक कि प्रलोभन देने का कार्य भी किया जो पार्टी  विरोधी कदम था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement