Advertisement

सीबीआई के बहाने मायावती का भाजपा पर निशाना

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। बसपा आंदोलन के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की पुण्‍़यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई के जरिए बार-बार मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
सीबीआई के बहाने मायावती का भाजपा पर निशाना

मायावती ने कहा कि ताज प्रकरण में यूपीए सरकार ने सीबीआई के जरिए मेरी छवि खराब करने की कोशिश की और अब भाजपा की सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। एनएचआरएम घोटाले को लेकर सीबीआई मायावती से पूछताछ कर रही है। मायावती का कहना है कि जिस तरह से ताज प्रकरण से मैं पूरी तरह दोषमुक्त थी उसी तरह से एनएचआरएम मामले में मेरा कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन जबरन केंद्र की भाजपा सरकार मुझे परेशान कर रही है।

मायावती ने कहा कि विरोधी पार्टियां और जातिवादी ताकतों ने मिलकर मेरे खिलाफ साजिश रची है ताकि मैं उनका किसी तरह का विरोध न कर सकूं। उन्होने कहा कि बसपा की ताकत गरीब, पिछड़े, दलित, मुसलमान रहे हैं जिनके हित के लिए पार्टी काम करती रही है लेकिन भाजपा को दलित, गरीब, पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग से कोई मतलब नहीं है। मायावती ने चुनौती देते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए मेरा संघर्ष जारी रहेगा चाहे इसके लिए मुझे फांसी पर भी क्यों ने लटका दिया जाए। मायावती ने काला धन को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साध। मायावती ने कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली सरकार आज गरीबों का भला नहीं कर रही है बल्कि पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम कर रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad