Advertisement

अमर सिंह के कहने पर मुझे औरंगजेब कहा गया- अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अखिलेश ने कहा कि अमर सिंह के कहने पर एक अखबार ने मुझे औरंगजेब लिखा। उन्होने पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा बुलाई गई बैठक के दौरान पूरे भावुकता से अपनी बात रखी और कहा कि अगर नेता जी कहें तो वह पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं।
अमर सिंह के कहने पर मुझे औरंगजेब कहा गया- अखिलेश

अखिलेश ने रुधे हुए गले से कहा कि मैं अलग पार्टी क्यों बनाऊंगा। मेरे पिता मेरे गुरु हैं और मैं उनके हर फैसले में साथ हूं। अखिलेश ने सपा महासचिव अमर सिंह का नाम लेते हुए कहा कि कुछ लोग तमाम हथकंडे अपनाकर उनके परिवार में विभाजन कराना चाहते हैं। मैं पार्टी के खिलाफ साजिश करने वालों के विरोध में बोलूंगा। नेताजी ने हमें गलत चीजों का विरोध करना सिखाया है।

अखिलेश जब अपनी बात रख रहे थे उसी समय चाचा शिवपाल सिंह यादव ने किसी बात का विरोध किया और कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं। उसके बाद तो माहौल ही पूरा बिगड़ गया। बैठक में मुलायम, अखिलेश एक दूसरे पर चिल्लाए लेकिन मुलायम ने कहा कि उनके बेटे को हटाया नहीं जाएगा। लेकिन अखिलेश समर्थक अमर सिंह और विधान परिषद के सदस्य आशू मलिक के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement