Advertisement

अमेठी में राहुल गांधी, फूड पार्क के बहाने मोदी पर निशाना

अमेठी में बनने वाले फूड पार्क को निरस्त किए जाने से नाराज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमेठी के दौरे पर पहुंचे राहुल ने कहा कि फूड पार्क बन जाने से जिले का विकास होगा लेकिन यह सरकार विकास नहीं चाहती। राहुल ने केंद्र सरकार को दस में से शून्य अंक भी दिया।
अमेठी में राहुल गांधी, फूड पार्क के बहाने मोदी पर निशाना

तीन दिन के लिए अमेठी पहुंचे राहुल जिले में किसानों की समस्याएं सुनेंगे और राहत कार्य का जायजा लेगे। खराब मौसम के कारण बर्बाद हुई फसल के कारण हजारों किसान परेशान हैं। राहुल इस दौरे में किसान पंचायत का भी आयोजन करेंगे।  राहुल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं क्योंकि सरकार किसानों से उनका हक छीन रही है। राहुल ने कहा कि अमेठी में फूड पार्क के लिए वह आंदोलन करेंगे और किसी भी कीमत पर फूड पार्क बनाकर ही रहेंगे। 

राहुल इन दिनों किसानों की समस्या सुनने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले राहुल तेलंगाना में जाकर किसानों से मिले थे और उनका हाल-चाल जाना। तेलंगाना जाने से पहले राहुल महाराष्ट्र और पंजाब के किसानों की समस्या भी सुनने गए थे। भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं। राहुल का कहना है कि यह सरकार किसान विरोधी है और जो नीतियां बनाई जा रही हैं वे उद्योगपतियों के लिए हैं । 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement