Advertisement

जेपी के परिजनों ने अमित शाह का न्यौता ठुकराया

बिहार विधानसभा चुनाव में गोमांस का मुद्दा उछालकर और जातीय आधार पर माहौल को अपने पक्ष में करने की हो रही कोशिशों पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के परिजन बेहद दुखी हैं और वह कल लोकनायक की जयंती पर आयोजित होने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे।
जेपी के परिजनों ने अमित शाह का न्यौता ठुकराया

लोकनायक की भतीजी अंजू सिन्हा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि उनके चाचा ने हमेशा सामाजिक समरसता कायम करने तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के साथ-साथ राजनीतिक शुचिता लाने का काम किया था, आज उन्हीं की कर्मभूमि रहे बिहार में जिस तरह चुनावी फिजा को अपने पक्ष में करने के लिए अनेक राजनीतिक दल गोमांस तथा जातीय मुद्दों को उछाल रहे हैं, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि लोकनायक अगर आज जीवित होते तो वह चुनावी परिदृश्य को देखकर बहुत दुखी होते। अंजू ने कहा कि उन्हें कल लोकनायक की जयंती पर उनके पैतृक गांव माने जाने वाले लाला का टोला गांव में आयोजित होने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम का न्यौता मिला है लेकिन विरोधस्वरूप वह उसमें शिरकत नहीं करेंगी। मालूम हो कि जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती पर कल बिहार के लाला का टोला गांव में एक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शिरकत करेंगे। इस गांव को लोकनायक का पुश्तैनी ग्राम माना जाता है। हालांकि इसे लेकर विवाद है। अंजू का कहना है कि उनका पूरा गांव कल सिताब दियारा में मौजूद रहेगा,  क्योंकि इसी स्थान पर लोकनायक का जन्म हुआ था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad