Advertisement

भाजपा नेता का दावा पार्टी की गोवा इकाई दे रही भ्रष्टाचारियों को संरक्षण

गोवा भाजपा के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री विल्फ्रेड मेसक्विटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पार्टी की स्थानीय इकाई में चल रहे घटनक्रमों पर अपनी निराशा जाहिर की है और दावा किया कि वे भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं तथा उनके (प्रधानमंत्री के) उद्देश्यों के खिलाफ काम कर रहे हैं।
भाजपा नेता का दावा पार्टी की गोवा इकाई दे रही भ्रष्टाचारियों को संरक्षण

अनिवासी भारतीय मामलों के आयुक्त मेसक्विटा के इस पत्र की एक प्रति पीटीआई के पास उपलब्ध है जिसमें उन्होंने लिखा, प्रणालीगत परिवर्तन के लिए लड़ाई, देश की अर्थव्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना, कालाधन का इस्तेमाल एवं इसका प्रसार करने वाले नेताओं को दंडित करना और कई अन्य बदलाव आपके घोषित उद्देश्यों में शामिल हैं।

छह जनवरी, 2017 को लिखे पत्र में अमित शाह को भी संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया, दुर्भाग्यवश गोवा में इसके विपरीत हो रहा है। मेसक्विटा ने स्थानीय पार्टी इकाई के खिलाफ अपने दावों के समर्थन में कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों -- माॅविन गोडिन्हो और पांडुरंग मडकाईकर को पार्टी में शामिल किए जाने का हवाला दिया। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के दो भ्रष्ट विधायकों को हाल में भाजपा में शामिल किया जाना, राजनीतिक स्वार्थ का इससे बेहतर उदाहरण नहीं है।

पत्र के अनुसार, जिन दो विधायकों को उन्होंने पार्टी में शामिल किया है उन्हें नीचा दिखाने के लिए भाजपा नेताओं ने कोई मौका नहीं गंवाया था और यहां तक कि विधानसभा के पवित्र मंच सहित उन्होंने हर मंच पर एेसा किया। और आज वे उन्हें गले लगा रहे हैं। नतीजतन गोवा में विशेषकर पार्टी नेता और पार्टी अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है।

गोवा विधानसभा चुनाव से पूर्व इन दोनों नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया था और भाजपा हाईकमान द्वारा दिल्ली में जारी विधानसभा चुनाव के पाटर्ी उम्मीदवारों की पहली सूची में इन विधायकों के नाम भी शामिल थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad