Advertisement

कुंभ स्‍नान के बाद शाह का आज बनारस में दलितों के साथ समरसता भोज

भाजपा समाज के सभी वर्गों का समर्थन हासिल करने के लिए तरह तरह के जुगत लगा रही है। उसे लगता है कि सवर्ण उसके साथ हैं। लिहाजा वह पिछड़ी जाति पर अब डोरे डाल रही है। उज्‍जैन में पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने दलित साधुओं के साथ कुंभ स्‍नान किया और संतों के साथ भोजन किया।
कुंभ स्‍नान के बाद शाह का आज बनारस में दलितों के साथ समरसता भोज

अब यूपी चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए अमित शाह मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में दलित और पिछड़ी जाति के लोगों के साथ भोजन करेंगे। भााजपा सूबे में पिछड़ों का समर्थन हासिल करने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी तर्ज पर पार्टी ने पीएम मोदी की संसदीय सीट वाराणसी की सेवापुरी विधानसभा सीट में जोगियापुर गांव को भोजन के लिए चुना है। यहां पर पिछड़ी जाति का बाहुल्‍य है। शाह यहां दलितों के साथ भोजन करेंगे। कार्यकर्ताओं ने इसे समरसता भोज नाम दिया है। 

शाह इसके बाद इलाहाबाद में सरदार पटेल किसान महासम्मेलन में भाग लेंगे। बनारस में भाजपा के सदस्‍य इलाहाबाद में किसान रैली और 12 और 13 जून को होने की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं। बताया जा रहा हैै कि शाह के साथ ही 50 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता भी भोजन करेगी। पार्टी बकायदा इन इंतजामों के लिए आर्थिक तौर आयोजकों की मदद भी कर रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad