Advertisement

ओडि़शा में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में 77 फीसदी मतदान

ओडि़शा में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच 77 फीसदी मतदाताओं ने आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
ओडि़शा में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में 77 फीसदी मतदान

राज्य चुनाव आयुक्त रवींद्र नारायण सेनापति ने संवाददाताओं को बताया कि कुछ मामूली व्यवधान को छोड़ कर माओवाद प्रभावित इलाकों सहित समूचे राज्य में चुनाव शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने बताया कि आज 30 जिलों के 58 प्रखंड के तहत।,173 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले गए।

सेनापति ने बताया कि बोलनगीर जिले में आज 26 बेलपाडा जिला परिषद क्षेत्र के लिए मतदान हुआ लेकिन इसके नतीजे 25 फरवरी को अन्य नतीजों के साथ घोषित नहीं किए जाएंगे। सर्वाधिक मतदान सुबरनपुर जिले में हुआ, जहां 88 फीसदी मतदान हुआ। राज्य में कुल मतदान 74 फीसदी रहा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने दो मतदान केंद्रों पर मतदान टाल दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad