Advertisement

'अच्‍छे दिन' : जियो की मुफ्त सेवाओं से दूरसंचार उद्योग की कमाई 20 प्रतिशत घटी

एक रेटिंग एजेंसी के अनुसार नयी कंपनी रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाओं के कारण देश के दूरसंचार उद्योग की कमाई को लगभग 20 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
'अच्‍छे दिन' : जियो की मुफ्त सेवाओं से दूरसंचार उद्योग की कमाई 20 प्रतिशत घटी

फिच ग्रुप की रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च इंडरा ने इसके मद्देनजर इस क्षेत्र के लिए परिदृश्य को 2017-18 के लिए नकारात्मक किया है। जबकि 2016-17 के लिए यह स्थिर से नकारात्मक था।

फर्म का कहना है कि रिलायंस जियो इन्फोकाम की मुफ्त सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उनसे अपने परिदृश्य अनुमान में यह बदलाव किया है। इसके अनुसार रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाओं के कारण दूरसंचार उद्योग की कमाई को 20 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

इसके अनुसार, मौजूदा दूरसंचार कंपनियों की बाजार भागीदारी रिलायंस जियो के पास जाएगी तथा उनके मुनाफे पर भी प्रतिकूल असर होगा तथा रिण बोझ  बढ़ेगा।

इसके अनुसार रिलायंस जियो ने वायस काल हमेशा के लिए मुफ्त रखने की रणनीति अपनाई है जिससे मौजूदा दूरसंचार कंपनियों को वायस काल खंड से कारोबार जोखिम में रहेगा। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad