Advertisement

फ्रेंच गुयाना से 10 नवंबर को प्रक्षेपित होगा जीसैट 15 उपग्रह

इसरो का नया संचार उपग्रह जीसैट 15 फ्रेंच गुयाना से 10 नवंबर को प्रक्षेपण यान एरियान 5 के साथ प्रक्षेपित होने के लिए तैयार है।
फ्रेंच गुयाना से 10 नवंबर को प्रक्षेपित होगा जीसैट 15 उपग्रह

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने दूरसंचार सेवाएं बढ़ाने के लिए इससे पहले संचार उपग्रहों जीसैट 14 और जीसैट 6 को प्रक्षेपित किया था। जीसैट 14 को जनवरी 2014 में जबकि जीसैट 6 को अगस्त 2015 में प्रक्षेपित किया गया था।  एरियनस्पेस ने एक बयान में कहा, अपने 10वें मिशन में एरियानस्पेस के वैज्ञानिकों ने हाल में जीसैट 15 उपग्रह को लांचर (एरियान 5) से जोड़ा।

इसमें कहा गया कि एरियनस्पेस के छठे भारी वजन वाले मिशन की तैयारियां पेलोड जोड़ने के चरण में हैं और जीसैट 15 उपग्रह प्रक्षेपण यान के साथ अपना पहला संपर्क स्थापित कर रहा है। इसरो द्वारा विकसित जीसैट 15 भारत को सी एवं केयू बैंड दूरसंचार और नौवहन सेवाएं उपलब्ध कराएगा। जीसैट 15 के मिशन की समयावधि 12 वर्ष होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad