Advertisement

ये एप देगा आपके डायलॉग को स्टार की आवाज

मेगा स्टार अमिताभ बच्चन या किंग खान शाहरूख खान या बॉलीवुड के दंबग सलमान खान आपके डायलॉग बोलें तो कैसे लगेगा? जरूर मजा आएगा। आपकी यह तमन्ना मोबाइल एप येडब (yedub) पूरी करेगा। येडब पहला ऐसा एप है, जहां स्टार यूजर के डायलॉग को अपनी आवाज देते हैं।
ये एप देगा आपके डायलॉग को स्टार की आवाज

येडब में एक्सक्लूसिव डायलॉग्स की लाइब्रेरी हैजिसमें लवफनीइमोशनल, रोमांटिकपार्टीदेसीडेली ड्रामा,एंग्रीभेजा फ्रायफिल्मीबर्थ डे विशफेस्टिवलन्यू ट्रेंड्स के अलावा पंजाबीहरियाणवीतेलूगुमलयालम,तमिलगुजरातीमराठी में डायलॉग्स हैं। ये डायलॉग्स अमिताभ बच्चनसलमान खानशाहरूख खानरणवीर कपूरअनिल कूपरसनी दयोलधर्मेंद्रअजय देवगनपरेश रावलनसीरूद्दीन शाहइरफानअक्षय, प्राणअशोक कुमारजानी लीवरओम पुरीशत्रुघ्न सिन्हामिथुन चक्रवर्तीरामकुमारअमरीश पुरीकंगनासन्नी लियानदया भाभी समेत कई स्टार्स की आवाज में हैं। इन स्टार्स की आवाज में आप अपने डायलॉग्स डब करा सकते हैं।
येडब एप के सीईओ अंकुश शर्मा के अनुसार इन डायलॉग्स पर सेल्फी वीडियो बनाकर आप दोस्तों से फेसबुकटि्वटर,वाट्सअप समेत सभी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। येडब के आइडिया पर अंकुश ने कहा कि सेल्फी क्रेज से हम सभी वाकिफ हैंलेकिन अब वेल्फी (सेल्फी वीडियो) लेने का चलन प्रचलित हो रहा है।
अंकुश ने कहा कि येडब की खास बात यह है कि इसमें सभी डायलॉग्स बिल्कुल फ्रेश हैं। ये किसी फिल्म से नहीं लिए गए हैं। वैसे एक और एप मोबाइल हैलेकिन उसमें केवल फिल्मों में आ चुके डायलॉग्स ही हैं। हम येडब में यूजर्स को कुछ नया करने या यूं कहें क्रिएटिविटी निकालने का मौका दे रहे हैं।
येडब की फ्यूचर प्लान्स पर अंकुश कहते हैं कि हम येडब को भारत से बाहर फ्रेंच, चाइनिंसजापानी समेत कई विदेशी भाषाओं में लाना चाहते हैं। अंकुश ने कहा कि येडब गूगल प्लेस्टोर पर फ्री में उपलब्ध है और जल्द आईओएस पर आने वाला है। इसको यूज करना बेहद आसान है। हम यूजर की डिमांड को चंद घंटों में पूरा कर देते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad