Advertisement

अब घर बैठे पूरे भारत की बिरयानी और कबाब का स्वाद लें

अब आप घर बैठे देश भर की 50 से अधिक तरह की बिरयानी और कबाब के स्वाद का आनंद ले सकते हैं क्योंकि शहर में स्थित डिजिटल फूड स्टार्टअप, इनरशेफ ने बिरयानी एंड कबाब मार्केटप्लेस नाम की पहल की है।
अब घर बैठे पूरे भारत की बिरयानी और कबाब का स्वाद लें

इस पहल की शुरुआत भारत के सात शहरों में की गई है। इसके तहत जाफरानी, लखनवी से लेकर हैदराबादी बिरयानी और बुरास, रेशम, गलौटी से लेकर सीख कबाब के लिए ऑर्डर दिए जा सकते हैं। इनरशेफ के अन्य व्यंजनों की तरह इन बिरयानी और कबाब की कीमत भी 150 रपये से लेकर 300 रपये के बीच है इस व्यंजन को सभी सात शहरों- गुड़गांव, दिल्ली, नोएडा, बेंगलुरू, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में लोगों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था है। इनरशेफ के सह-संस्थापक राजेश साहनी ने कहा, बिरयानी और कबाब पूरे विश्व में मशहूर हैं। यह पहल बिरयानी और कबाब का आनंद उठाने के लिए इनरशेफ को सिर्फ अंतिम स्थान ही नहीं बनाता है बल्कि इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न तरह के व्यंजनों को उपलब्ध कराने का अनुभव भी प्रदान करता है।

 

यहां उपलब्ध बिरयानी और कबाब बनाने की विधि भारत के शीर्ष 20 शेफ द्वारा तैयार की गई है। इनमें शेफ गुल अली, शेफ अलगु राज, शेफ कुलसुम, शेफ नफीसा कपाडिया, शहला अहमद और शेफ कौशिक रॉय समेत अन्य शेफ शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement