Advertisement

आइएएस ने महिला सचिव पर फेंकी फाइल

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने अपने कार्यालय में अपनी निजी सचिव के चेहरे पर फाइल को फैंका। वह महिला इस कदर परेशान और आहत हुई कि वह बेहोश हो गई।
आइएएस ने महिला सचिव पर फेंकी फाइल

 उसे अस्पताल ले जाया गया। विभाग में पुलिस आई, सहयोगी कर्मियों ने प्रदर्शन किया। मामले को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

यह मामला इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चल रिसर्च (आईसीएआर)  का है। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है। आईसीएआर के एक अधिकारी ने आउटलुक को बताया कि इस महिला को उपचार के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाएगा, जहां डॉक्टर ने इलाज का पर्ची पर यह लिखा कि महिला इस आक्समिक हमले से सदमे में आ गई और उनका ब्लड प्रेशर गिर गया।

गौरतलब है कि इस वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का खराब व्यवहार की वजह से २९ बार तबादला हो चुका है। अभी तक सरकार ने इस बाबत कोई कार्यवाई नहीं की है। खबर है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, घटना के तुरंत बाद कर्मचारियों ने संस्थान के महानिदेशक के सामने विरोध रखा।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement