Advertisement

चुनाव आयोग ने चिनम्मा को 'टोपी' पहनाई

चुनाव आयोग ने तमिलना की स्व. जे. जयललिता अम्मा की पार्टी एआईएडीएमके के दो धड़ों में से किसी को भी पार्टी का मूल चुनाव चिह्ऩ नहीं दिया। पार्टी के दो हरे पत्तों के पहले चुनाव चिह्न को जब्त करते हुए आयोग ने भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा काट रही अम्मा की सखी शशिकला उर्फ चिनम्मा को टोपी चुनाव चिह्न दिया है।
चुनाव आयोग ने चिनम्मा को 'टोपी' पहनाई

वहीं अम्मा की मौत के बाद एआईडीएमके पर काबिज होने की कोशिश में लगी शशिकला को जोर का झटका देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ओपनीरसेल्वम को बिजली के खंभे का चुनाव चिह्न दिया है।

आयोग ने दोनों की पार्टियों को अलग अलग नाम भी दे दिए हैं। दोनों अपने को अम्मा की वारिस बता रहे हैं इसलिए आयोग ने दोनों की पार्टियों के नाम में अम्मा लगा दिया है। शशिकला की पार्टी का नाम अब होगा एआईएडीएमके अम्मा और पनीरसेल्वम की पार्टी का नाम एआईएडीएमके पुरात्ची थल्लवी अम्मा।

जयललिता की मौत से खाली हुई आर.के. नगर की सीट के उपचुनाव के संदर्भ में आयोग ने यह फैसला दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad