Advertisement

संघ की राह पर समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को समाजवादी विचारधारा और अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए अब प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है। समाजवादी पार्टी का यह प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तर्ज पर होगा।
संघ की राह पर समाजवादी पार्टी

जिस प्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने कार्यकर्ताओें को वेशभूषा के साथ देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है उसी तरह अब समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी। ताकि पार्टी के कार्यकर्ता अपनी विचारधारा और सरकार के योगदान को जनता के बीच पहुंचा सके। पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में बनी समाजवादी पार्टी की सरकार का यह पहला प्रशिक्षण शिविर होगा। जिसका नाम समाजवादी शिविर होगा। सपा के एक नेता के मुताबिक साल 2017 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी अभी से अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करना चाहती है जिससे कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नेता का कहना है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से पार्टी लगातार अपने घटते जनाधार को लेकर चिंतित थी ऐसे में समाजवादी शिविर की शुरुआत की जा रही है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निर्देश के बाद संगठन को मजबूत करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि समाजवादी आंदोलन के समय प्रशिक्षण शिविर चलता था लेकिन बाद में बंद कर दिया गया। अंतिम प्रशिक्षण शिविर 1998 में आयोजित हुआ था। उसके बाद न तो समाजवादी आंदोलन से जुड़े लोगों को ऐसे शिविर के आयोजित करने की जरुरत महसूस हुई और न ही समाजवादी पार्टी को। लेकिन मजबूत संगठन खड़ा करने के लिए पार्टी ने फिर समाजवादी विचारधारा को जनता के बीच पहुंचाने का फैसला किया है। इस प्रशिक्षण शिविर का संयोजक पूर्व सांसद भगवती सिंह को बनाया गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसका आयोजन 14 से 16 मार्च तक किया जाएगा जिसका शुभारंभ पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव करेंगे। इस शिविर में 600 कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी कहते हैं समाजवादी पार्टी अपने विचारों का और प्रचार-प्रसार करना चाहती है इसलिए इस तरह के शिविर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। चैधरी के मुताबिक कुछ समय अंतराल के बाद प्रदेश के अन्य शहरों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement