Advertisement

अब खुद केजरीवाल ने अपने खाद्यमंत्री को बर्खास्त किया

भ्रष्टाचार और अनैतिकता के आरोपों से घिरे दिल्ली सरकार के मंत्रियों के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है। अब अपने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण उन्होंने खुद खान को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर मामला सीबीआई को सौंप दिया है।
अब खुद केजरीवाल ने अपने खाद्यमंत्री को बर्खास्त किया

केजरीवाल ने बाकायदा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने उक्त मंत्री के रिश्वतखोरी में लिप्त होने के ऑडियो टेप जारी करते हुए कहा, ‘खाद्य मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार की एक शिकायत दर्ज हुई थी इसलिए मुझे कार्रवाई करनी पड़ी। हम भ्रष्टाचार कतई बर्खास्त नहीं कर सकते, चाहे वह कोई भी हो, मैं हूं या मेरा बेटा या आम आदमी पार्टी का नेता ही क्यों न हो।’

उन्होंने कहा कि भाजपा को आप से सीख लेकर ऐसी ही कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमने अपने उक्त मंत्री के खिलाफ शिकायत सीबीआई को सौंप दी है। भ्रष्टाचार के आरोप के कारण हमने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। हम भाजपा से भी अपील करते हैं कि वह वसुंधरा राजे और शिवराज चौहान के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाए।’

खान को हटाकर बल्लीमारन के विधायक इमरान हुसैन को मंत्री बनाया गया है। केजरीवाल ने कहा, ‘आज की कार्रवाई हर किसी के लिए स्पष्ट संदेश होगी कि यदि कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार का दोषी पाया जाता है तो उसे बख्‍शा नहीं जाना चाहिए।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad