Advertisement

अन्नाद्रमुक नेता दिनकरन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

दिल्ली पुलिस ने अन्नाद्रमुक नेता टीटीवी दिनकरन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। उन पर चुनाव आयोग के एक अधिकारी को घूस देने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि यह कदम दिनकरन के एनआरआई होने और विदेश फरार हो सकने की जानकारी सामने आने के बाद उठाया गया है।
अन्नाद्रमुक नेता दिनकरन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीर रंजन ने लुक आउट नोटिस जारी होने की पुष्टि की है और कहा है कि यह एक एहतियाती कदम है। पुलिस ने बताया कि आव्रजन अधिकारियों को सर्तक कर दिया गया है। इससे पहले अपराध शाखा ने इस सिलसिले में कथित बिचौलिये सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था। उसका दावा है कि उसने दिनकरन को कहा था कि पाटी चुनाव चिन्ह मामले में भारतीय निर्वाचन आयोग से उसके पक्ष में फैसला आएगा।

27 वर्षीय व्यक्ति ने दिनकरन को बताया था कि चुनाव आयोग में उसके संपर्क हैं और उसके संपर्क से शशिकला गुट को तमिलनाडु में आरके नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह दो पत्ती मिल जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad