Advertisement

लैपटाप नहीं अब मोबाइल देंगे अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी कर चुके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब लैपटाप की जगह मोबाइल फोन देने की तैयारी कर रहे हैं। यह संभव भी है कि समाजवादी पार्टी मोबाइल देने का वादा अपने चुनावी घोषणापत्र में भी कर दे।
लैपटाप नहीं अब मोबाइल देंगे अखिलेश यादव

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बात का संकेत भी दिया कि आने वाले समय में मोबाइल की उपयोगिता और बढ़ने वाली है। अखिलेश ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में वोडाफोन की 4-जी सेवा की औपचारिक शुरूआत करते हुए कहा कि सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक मेधावी छात्रा-छात्रााओं को लैपटाप बांटे हैं। आने वाले समय में एेसा भी हो सकता है कि हम एेसा फैसला लें कि आम लोग जो गरीब हैं, उनकी सहूलियत के लिये उन्हें सरकार की तरफ से कुछ देना पड़े। आम जनता को मोबाइल देना पड़े तो समाजवादी लोग उस दिशा में भी सोचेंगे। यह हमारे घोषणापत्र में भी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि लोग सपा के घोषणापत्र का इंतजार कर रहे हैं। बाकी घोषणापत्र एेसे होते हैं, जिनमें कहा तो जाता है लेकिन किया कुछ नहीं जाता, लेकिन समाजवादी लोग कुछ एेसा सोचेंगे कि आने वाली पीढ़ी या लोगों को एेसा कुछ मिले जिससे वे सरकार से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा सूचना और उन्हें जो उम्मीदें हैं, उन्हें साझा कर सकें। गौरतलब है कि सपा ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव के लिये तैयार अपने घोषणापत्र में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप और टैबलेट वितरित करने का वायदा किया था। उसे इस वायदे का खूब फायदा भी मिला था और पार्टी को खासकर युवाओं का खासा समर्थन मिला था और सपा ने पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement