Advertisement

बच्ची को मरता हुआ छोड़ चली गईं हेमा, बेटे की हालत भी नाजुक

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की कार से दौसा में चार वर्षीय सोनम नाम की छोटी से बच्ची की मौत हो गई, और भी दुखद है कि बच्ची के भाई सोमिल ही हालत भी नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के दिन मीडिया और लोगों को चिंता थी तो सिर्फ हेमा की। हादसे में जख्मी हुईं हेमा हादसे के बाद पांच लोगों को लहूलुहान हालत में घटनास्थल पर छोड खुद जयपुर चली गईं। इस वजह से सोशल मीडिया पर हेमा की कड़ी आलोचना जारी है। सोनम के पिता हनुमान खांडेलवाल ने कहा कि यदि उनकी बेटी को भी हेमा मालिनी के साथ जयपुर के फोर्टिस अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी भी जान बच सकती थी। सोनम के घायल पिता का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बच्ची को मरता हुआ छोड़ चली गईं हेमा, बेटे की हालत भी नाजुक

 

 

बच्ची की मां अभी भी बेटी की मौत की खबर से अनजान है। सोनम के पिता ने कहा, मेरी छोटी सी बच्ची ने अपनी मां की गोद में ही दम तोड़ दिया। यह भी दुखद है कि उसकी मां भी एसएमएस अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है और उसे यह पता भी नहीं है कि सोनम अब जिंदा नहीं रही। हनुमान ने दावा किया कि करीब 20-25 मिनट तक उनके परिवार के पांचों सदस्य दुर्घटनाग्रस्त कार में सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे जबकि एक डॉक्टर हेमा मालिनी और अन्य को अपनी कार में जयपुर के फोर्टिस अस्पताल ले गए।

 

उन्होंने आरोप लगाया, हम सभी को दौसा पुलिस साथ ले गई और जिस अस्पताल में हमें ले जाया गया उसकी हालत खराब थी जहां हमारी चोटों का इलाज संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि बच्ची की मां को होश आ गया है लेकिन उसे बेटी की मौत के बारे में नहीं बताया गया। हनुमान की भाभी सीमा का अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि उनका बेटा सोमिल गंभीर हालत में है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि मददगारों ने भी उनसे भेदभाव किया। वह कहते हैं कि हेमा सेलिब्रिटी हैं, इसलिए उनको हर किसी ने संभाला, लेकिन किसी ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया। गुस्सा दबाते हुए हनुमान ने कहा, ''मेरे इलाज के वक्त भी डॉक्टरों में हेमा की ही चर्चा थी। उनके चेहरे के निशान कब जाएंगे, मानो यही उनकी चिंता है।'' उधर, हेमा मालिनी ने शुक्रवार शाम पीड़ित परिवार का हालचाल लिया और हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की मौत पर दुख जताया। वह शनिवार को प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से मुंबई रवाना हो गईं

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement